काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र के पाएगा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक ऑल्टो कार ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.
घायल को बरेली रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: नए DGP की नई टीम, नए प्लान, जानिए किसको मिली क्या जिम्मेदारी
मृतक धर्मेंद्र पुत्र ज्ञानपाल उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं के ग्राम गंधरौली का रहने वाला था. बीते रोज धर्मेंद्र अपने ममेरे ससुर सोनू के साथ काशीपुर स्थित ग्राम ढकिया नम्बर 1 में अपनी बुआ के घर आया था. जहां से अपने दोस्तों से मिलने के लिए दोनों निकले थे.
देर रात अलीगंज रोड स्थित एक निजी स्कूल के पास डंपर से इनकी कार टकरा गई. हादसे में धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका ससुर सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सोनू को बेहतर इलाज के लिए उसके परिजन बरेली ले गए.
बताया जा रहा है कि आगे चल रहे डंपर ने अचानक स्पीड धीमी कर दी. इतने में तेज रफ्तार से दौड़ रही कार डंपर से टकरा गई.