काशीपुरः आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर काशीपुर में आज भारतीय जनता पार्टी के बाजपुर, काशीपुर और जसपुर विधानसभा के संगठन की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने शिरकत की.
काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी के गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव अरोरा का पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और बीजेपी का मूल है कार्यकर्ता और कार्यक्रम. इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी के लगातार कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए हमने एक बड़ा संगठन खड़ा कर लिया है. अब पन्ना प्रमुख की तैयारी के मद्देनजर ही इस मीटिंग का आयोजन किया गया है. एक पन्ने में 50 से 60 बूथ होते हैं. उनका पन्ना प्रमुख कौन होगा, इसे तय करने के लिए इस मीटिंग का आयोजन किया गया, जिससे कि अगले 2 महीनों के अंदर पूरे जिले के सभी बूथों के सभी पन्ना प्रमुख बना सकें.
ये भी पढ़ेंः नरेंद्र गिरि का ऐलान, मोह माया में फंसे साधुओं को अखाड़े से करेंगे बाहर
इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के आगामी 9 अप्रैल को होने वाले जिले के कार्यक्रमों के दौरान उनके स्वागत कार्यक्रम के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई.