काशीपुर: देश में फैले कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है. काशीपुर में पुरानी सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है.
काशीपुर की पुरानी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. जिसके बाद सब्जी विक्रेताओं ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को फोन पर इसकी सूचना दी, जिसके बाद मामले का समाधान निकाला गया.
पढ़ें: बाजपुर: कोरोना संक्रमित मिलने के बाद क्षेत्र को किया गया हॉटस्पॉट घोषित
काशीपुर की पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर प्रशासन ने उनकी दुकानों को बंद कर दिया. जिसके बाद से ही सभी सब्जी विक्रेताओं में खलबली मच गयी.
व्यापार मंडल पदाधिकारियों और पुलिस प्रशासन के बीच वार्ता के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी ने बताया कि सब्जी खरीदने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाएगा. साथ ही छोटे सब्जी विक्रेताओं को भी एक-दूसरे से दूर खड़े होने के लिए कहा गया है.