हल्द्वानी: शहर के बुद्ध पार्क में पिछले 34 दिनों से निजी स्कूलों की फीस माफी और ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर स्कूल प्रबंधन से अभिभावकों से जबरदस्ती फीस वसूली को लेकर अभिभावक संघ धरने पर बैठा हुआ है. प्रदेश सरकार द्वारा मांगें नहीं माने जाने के बाद अब अभिभावक संघ ने आज से आमरण अनशन शुरू कर दिया है.
अभिभावक संघ के बैनर तले हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में पिछले 34 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन सरकार द्वारा निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस माफ नहीं किए जाने और ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर निजी स्कूलों द्वारा मनमाफिक फीस वसूली को लेकर अभिभावक संघ द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. लेकिन अभी तक सरकार द्वारा अभिभावक संघ की मांग नहीं माने जाने के बाद अब अभिभावक संघ ने और उग्र आंदोलन शुरू कर दिया है. अभिभावक संघ के अध्यक्ष रोहित कुमार ने आज से आमरण अनशन शुरू करते हुए सरकार से अपनी मांगें नहीं माने जाने तक अनशन जारी रखने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें-अल्मोड़ा: पहाड़ की आबोहवा केसर के लिए उपयुक्त, परिणाम देख वैज्ञानिक भी हैरान
अभिभावक संघ के अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि सरकार जब तक निजी स्कूलों की फीस माफ नहीं करती और ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर स्कूलों की मनमानी बंद नहीं की जाती तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा. उन्होंने आमरण अनशन के माध्यम से सरकार को जगाने की कोशिश की है, अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वह अपना आमरण अनशन आगे भी जारी रखेंगे.