ETV Bharat / state

विश्व साइकिल दिवस: कुंजापुरी मंदिर पहुंचे ऋषिकेश साइकिल क्लब के रेड राइडर्स

ऋषिकेश साइकिल क्लब के रेड राइडर्स साइकिल से कुंजापुरी मंदिर पहुंचे. इस दौरान रेड राइडर्स ने कहा कि हम सभी को रोजोना कम से कम आधा घंटा साइकिल जरूर चलानी चाहिए.

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:15 PM IST

world bicycle day 2021
world bicycle day 2021

टिहरी: विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर ऋषिकेश साइकिल क्लब के रेड राइडर्स साइकिल से कुंजापुरी मंदिर पहुंचे. इस मौके पर साइकिल क्लब के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पिछले साल लॉकडाउन से ही ऋषिकेश साइकिल क्लब के सदस्यों ने रेड राइडर्स के नाम से साइकिल दौड़ शुरू की. पिछले साल से आज तक हरिद्वार, देहरादून डाट काली मंदिर, देहरादून टपकेश्वर मंदिर, कोडराना, मालाखुंटी, क्यार्की, चीला सहित कुंजापुरी मंदिर की यात्रा की.

कुंजापुरी मंदिर पहुंचे रेड राइडर्स.

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को रोजोना कम से कम आधा घंटा साइकिल जरूर चलानी चाहिए. कोरोना काल में जहां दवा काम नहीं कर रही है, वहां केवल और केवल आपके अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने से ही बचाव संभव है. रमोला ने बताया कि हमारे क्लब में 25 साल से 60 साल के सदस्य शामिल हैं.

रेड राइडर्स नीरज शर्मा ने कहा कि पिछले साल के कोरोना काल से बहुत से लोगों ने साइकिलिंग शुरू की उसी का परिणाम था कि साइक्लिंग करने वाले अधिकतर लोग कोरोना से बचे रहें. आगे भी बचाव करने के लिये हमें साइकिलिंग जरूर करनी चाहिए.

पढे़ं- नीति आयोग ने जारी किया SDG इंडिया इंडेक्स, 70 अंक पाकर उत्तराखंड चौथे पायदान पर

रेड राइडर्स एम्स में नेत्र चिकित्सक डॉ. नीति गुप्ता ने बताया कि ऋषिकेश साइकिल क्लब से जुड़े उन्हें अभी कुछ माह ही हुए हैं. वो रोज कम से कम 30 किलोमीटर और अधिक से अधिक 60 किलोमीटर तक की राइड की है. कुंजापुरी मंदिर में साइकिल से पहुंचने वाले रेड राइडर्स जितेन्द्र बिष्ट, सरदार बूटा सिंह, पंकज अरोड़ा, यशपाल चौहान, विपिन शर्मा, शैलेष भंडारी, मनोज रावत, नरेन्द्र कुकरेजा, विपिन बबलू, दीपक नेगी, देवेन्द्र राजपूत, विक्रम शेडगे, राजेश सूद, हरीश दरगन, दिग्विजय तोमर टीम में शामिल थे.

टिहरी: विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर ऋषिकेश साइकिल क्लब के रेड राइडर्स साइकिल से कुंजापुरी मंदिर पहुंचे. इस मौके पर साइकिल क्लब के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पिछले साल लॉकडाउन से ही ऋषिकेश साइकिल क्लब के सदस्यों ने रेड राइडर्स के नाम से साइकिल दौड़ शुरू की. पिछले साल से आज तक हरिद्वार, देहरादून डाट काली मंदिर, देहरादून टपकेश्वर मंदिर, कोडराना, मालाखुंटी, क्यार्की, चीला सहित कुंजापुरी मंदिर की यात्रा की.

कुंजापुरी मंदिर पहुंचे रेड राइडर्स.

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को रोजोना कम से कम आधा घंटा साइकिल जरूर चलानी चाहिए. कोरोना काल में जहां दवा काम नहीं कर रही है, वहां केवल और केवल आपके अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने से ही बचाव संभव है. रमोला ने बताया कि हमारे क्लब में 25 साल से 60 साल के सदस्य शामिल हैं.

रेड राइडर्स नीरज शर्मा ने कहा कि पिछले साल के कोरोना काल से बहुत से लोगों ने साइकिलिंग शुरू की उसी का परिणाम था कि साइक्लिंग करने वाले अधिकतर लोग कोरोना से बचे रहें. आगे भी बचाव करने के लिये हमें साइकिलिंग जरूर करनी चाहिए.

पढे़ं- नीति आयोग ने जारी किया SDG इंडिया इंडेक्स, 70 अंक पाकर उत्तराखंड चौथे पायदान पर

रेड राइडर्स एम्स में नेत्र चिकित्सक डॉ. नीति गुप्ता ने बताया कि ऋषिकेश साइकिल क्लब से जुड़े उन्हें अभी कुछ माह ही हुए हैं. वो रोज कम से कम 30 किलोमीटर और अधिक से अधिक 60 किलोमीटर तक की राइड की है. कुंजापुरी मंदिर में साइकिल से पहुंचने वाले रेड राइडर्स जितेन्द्र बिष्ट, सरदार बूटा सिंह, पंकज अरोड़ा, यशपाल चौहान, विपिन शर्मा, शैलेष भंडारी, मनोज रावत, नरेन्द्र कुकरेजा, विपिन बबलू, दीपक नेगी, देवेन्द्र राजपूत, विक्रम शेडगे, राजेश सूद, हरीश दरगन, दिग्विजय तोमर टीम में शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.