टिहरी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में सभी दल जोड़तोड़ की राजनीति में जुटे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड जन एकता पार्टी (Uttarakhand jan ekta party) ने भी टिहरी जिले के सबसे बड़े गांव जाख में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई.
बता दें कि आज उत्तराखंड जन एकता पार्टी की जिले के सबसे बड़े गांव जाख में जनसभा हुई. जहां जाख की ग्राम प्रधान मीरा पंवार, उपप्रधान महेंद्र नाथ, युवक मंगल दल अध्यक्ष जितेंन्द्र गुसांई, महिला मंगल दल अध्यक्ष मीना पंवार, वार्ड सदस्य सुरेंद्र पंवार, चमन सरियाल, संजीव बाला थपलियाल, लक्ष्मी गुसांई, सुशीला देवी सहित सैकड़ों लोग उतराखंड जन एकता पार्टी में शामिल हुए. जिससे टिहरी में अन्य दलों में हलचल मच गई है.
वहीं, इस मौके पर उतराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै (Dinesh dhane) ने कहा कि अगर सरकार की मंशा में खोट नहीं होता तो टिहरी झील से जाख, जसपुर को भी पर्यटक ग्राम बनाया जा सकता था. सरकार का आत्म निर्भर का नारा आम जनमानस के लिए जुमला साबित हो रहा है. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाखों युवाओं द्वारा आवेदन करने के बावजूद भी इस योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है. सरकार आवेदन के नाम पर बेरोजगार युवाओं से पैसे बटोरने का काम कर रही है. जोकि सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करता है. इन्हीं ग्राम सभा के युवाओं को मैंने अपने कार्यकाल में रोजगार देने का कार्य किया था और वर्तमान सरकार के नुमांइदों ने टिहरी में उन्हें बेरोजगार कर घर बैठाने का काम किया है.
पढ़ें- उत्तराखंड आ रहे हैं तो रखें ये ध्यान, निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही मिलेगा होटल में कमरा
धनै ने आगे कहा कि यही भाजपा सरकार की करनी और कथनी को चरितार्थ करता है. जिस प्रकार टिहरी विधानसभा की जनता आम जनमानस का प्यार व स्नेह मुझे और मेरी पार्टी को मिल रहा है. वह 2022 में रोजगार व विकास के रूप में टिहरी विधानसभा को समर्पित करेंगे. इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी, केंद्रीय सचिव आनंदी नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष बलबीर पुंडीर, निर्मला बिष्ट, पूरण चंद रमोला, दिनेश उनियाल, प्रताप गुसांई, कपूर सिह चौहान, अनीता भंडारी, अनीता थपलियाल, ममता रावत समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.