टिहरीः नई टिहरी से दो बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए. दोनों बच्चे स्कूल के लिए निकले थे, जो न तो स्कूल पहुंचे न तो अभी तक घर वापस लौटे हैं. बच्चों के लापता होने के बाद उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, दोनों बच्चों के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक, बीती 19 सितंबर को दो स्कूली बच्चे आशीष कंडवाल और रक्षित पंवार कॉन्वेंट स्कूल गए थे. जिसके बाद दोनों लापता हो गए. जिसे सुन परिजनों के होश फाख्ता हो गए. आनन-फानन में परिजनों ने स्कूल और रिश्तेदारों से संपर्क साधा, लेकिन हर तरफ से उन्हें निराशा मिली. इसके अलावा उन्होंने मोहल्ले में उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया. परिजनों को अब अनहोनी की आशंका सता रही है.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ी इलाकों से लड़कियों की तस्करी चिंताजनक, स्पा और मसाज सेंटर के लिए जल्द लागू होंगे नियम
वहीं, बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट (School Children Missing in Tehri) मिलने के बाद टिहरी पुलिस हरकत में आ गई है. साथ ही पुलिस ने फोन नबंर भी जारी किया है. ऐसे में कहीं भी बच्चे (Tehri Children Missing) दिखाई देने पर फोन नंबर 9411112975, 9193022666 या पुलिस कंट्रोल नंबर 112 पर संपर्क कर सकते हैं.
लापता बच्चों के नाम और पताः
- आशीष कंडवाल उर्फ साहिल पुत्र राम सिंह (उम्र 15 वर्ष), निवासी- मकान नंबर 33/5, ई ब्लॉक, नई टिहरी. रंग गोरा, कद 5 फिट.
- रक्षित पंवार पुत्र रमेश पंवार (उम्र 15 वर्ष), निवासी- मेन मार्केट नई टिहरी. रंग गोरा कद 5 फिट. दोनों बच्चे स्कूल ड्रैस पहने हुए हैं.