टिहरी: रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आज टिहरी झील महोत्सव-2021 का समापन हुआ. समापन समारोह के मौके पर विधायक डॉ. धन सिंह नेगी, जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव और जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण मौजूद रहे. इस दौरान साहसिक खेलों एवं अन्य कलाकारों और प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न के साथ अन्य आकर्षक पुरस्कार भेंट कर सम्मानित भी किया गया.
समापन समारोह के मौके पर विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने कहा कि टिहरी झील महोत्सव के आयोजन से देश-विदेश में संदेश गया है, जो कि पर्यटन की दृष्टि से बहुत अच्छी बात है. टिहरी झील महोत्सव का नोटिफिकेशन करवाकर इसे प्रत्येक वर्ष की बसंत पंचमी को आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, भागीरथी के तट पर वैदिक विद्यालय बनाये जाने की भी घोषणा की गई है, जो कि जनपद और राज्य के विकास में सहायक सिद्ध होगा.
पढ़ें- आज से शुरू हुआ कुंभ वर्ष, फरवरी में सरकार जारी करेगी SOP
टिहरी झील महोत्सव के समापन कार्यक्रम में तहसील स्तर पर ऑडिशन के सफल प्रतिभागियों ने मंच पर गायन प्रस्तुति दी. गायन में सान्वी तोमर, शगुन उनियाल, रवीना पठोई, निर्मल सजवाण, डांस में नीरज सजवाण, गंगा डांस ग्रुप, पांडव लीला डांस एकेडमी मुनि की रेती ने परफॉर्मेंस देकर सबका मन मोह लिया. वहीं, शैलनट संस्था ने चक्रव्यूह का मंचन किया. साहसिक खेलों के प्रतिभागियों को जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव, विधायक डॉ. धन सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण ने स्मृति चिह्न व कई आकर्षक पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया.
पढ़ें- महाकुंभ 2021: लोक परंपरा और संस्कृति के रंगों से सराबोर हुआ हरिद्वार, देखें तस्वीरें
साहसिक खेल गतिविधियों के तहत वाटर स्पोर्ट्स की कयाक सिंगल प्रतियोगिता में आईटीबीपी के प्रभात ने प्रथम, यू के सीआरऐ के विवेक चौहान ने द्वितीय, एमऐसी के कपिल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कयाक युगल में यूकेआरसी की टीम प्रथम, आईटीबीपी द्वितीय व आरडब्लूएससी की टीम तृतीय स्थान पर रही. केनोइंग सिंगल प्रतियोगिता में आईटीबीपी के गोविंद प्रथम, आरडब्लूएससी के सुल्तान द्वितीय, आईटीबीपी के टी जॉनसन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.