टिहरी: पुनर्वास विभाग की ओर से टिहरी डैम से परेशान ग्रामीणों को जमीन के आवंटन के लिए शुक्रवार को लॉटरी का आयोजन किया गया. इस दौरान अधीक्षण अभियंता पुनर्वास प्रेम सिंह पंवार, अपर महाप्रबंधक टीएचडीसी विजय सहगल और पुनर्वास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. ग्रामीणों ने बताया कि अपने विस्थापन के लिए जमीन की मांग को लेकर सरकार और पुनर्वास विभाग के 5 साल से चक्कर काट रहे थे. वहीं, पुनर्वास विभाग की ओर से ग्रामीणों को लॉटरी के माध्यम से जमीन आवंटित की गई.
टिहरी जिलाधिकारी और पुनर्वास निदेशक इवा आशीष श्रीवास्तव ने बहुद्देश्यीय भवन नई टिहरी में टिहरी बांध परियोजना के आरएल- 835 मीटर तक प्रभावित 61 ग्रामीणों को लॉटरी के माध्यम से कृषि एवं आवासीय भूखंड आवंटित किये. पुनर्वास निदेशक इवा आशीष श्रीवास्तव के प्रयासों से 28 अगस्त साल 2015 के बाद टिहरी बांध विस्थापितों को उनकी उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ लॉटरी के माध्यम से भूखंड मुहैया कराए गए. लॉटरी की पहले चरण में 29 पात्र काश्तकारों में से 24 को कृषि एवं आवास और 5 को केवल कृषि भूखंड आवंटित हुए.
ये भी पढ़ें: CM बनने के 33 दिन बाद पहली बार विधानसभा पहुंचे धामी, शुरू किया कामकाज
जबकि दूसरे चरण में 32 आवासीय भूखंड लॉटरी के माध्यम से आवंटित हुए. वहीं लॉटरी में शामिल होने आए खेमराज ने बताया कि 5 साल बाद पुनर्वास विभाग की ओर से लॉटरी के माध्यम से जो जमीन दी गई है, उसे मौके पर जा कर देखा जाएगा, अगर वो जमीन रहने लायक होगी, तो ही उसे अपनाएंगे. अगर ये जमीन रहने लायक नहीं होगी तो उसे नहीं लेंगे और दी गई जमीन के बदले कहीं और जमीन दिए जाने की मांग करेंगे.