ETV Bharat / state

टिहरीः धनोल्टी में एटीएम न होने से सैलानी परेशान, अखरता है राष्ट्रीयकृत बैंकों का अभाव - पर्यटक नगरी धनोल्टी

धनोल्टी में एटीएम न होने से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ATM की सुविधा नहीं,
ATM की सुविधा नहीं,
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 2:58 PM IST

टिहरीः धनोल्टी में एटीएम न होने से सैलानियों के साथ ही व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल होने से यहां साल भर पर्यटकों का तांता लगा रहता है. स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि आज डिजिटल युग है, लेकिन प्रसिद्ध पर्यटक स्थल धनोल्टी में एटीएम तक नहीं है. साथ ही यहां एक भी राष्ट्रीयकृत बैंक भी नहीं है.

धनोल्टी में एटीएम न होने से सैलानी परेशान

जहां एक ओर सरकार डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की बात करती है वहीं धनोल्टी में एटीएम न होने से डिजिटल लेन-देन की बात बेमानी लगती है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हमने कई बार शासन और प्रशासन को यहां एटीएम लगाने की मांग की है, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे यहां पर्यटक सुबह आते हैं और शाम को मसूरी, देहरादून या चंबा चले जाते हैं. जबकि पर्यटक यहां दो या दिन रूकने के लिये आते हैं. लेकिन कई पर्यटक एटीएम न होने से मायूस होकर वापस चले जाते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी विदेशी पर्यटकों को होती है.

यह भी पढ़ेंः नैनीताल की हसीन वादियां पर्यटकों से हुई गुलजार, कारोबारियों के खिले चेहरे

लोगों का कहना है कि यहां पर लोकल ग्रामीण बैंक है, जिसमें बड़ा लेन-देन नहीं हो पाता है. वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि जिले में बैकर्स की बैठक होती है. उस बैठक के माध्यम से हर स्तर पर सरकार को पत्र लिख दिया गया कि क्षेत्र में किसी भी बैंक का एटीएम खुलवाया जाए.

टिहरीः धनोल्टी में एटीएम न होने से सैलानियों के साथ ही व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल होने से यहां साल भर पर्यटकों का तांता लगा रहता है. स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि आज डिजिटल युग है, लेकिन प्रसिद्ध पर्यटक स्थल धनोल्टी में एटीएम तक नहीं है. साथ ही यहां एक भी राष्ट्रीयकृत बैंक भी नहीं है.

धनोल्टी में एटीएम न होने से सैलानी परेशान

जहां एक ओर सरकार डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की बात करती है वहीं धनोल्टी में एटीएम न होने से डिजिटल लेन-देन की बात बेमानी लगती है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हमने कई बार शासन और प्रशासन को यहां एटीएम लगाने की मांग की है, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे यहां पर्यटक सुबह आते हैं और शाम को मसूरी, देहरादून या चंबा चले जाते हैं. जबकि पर्यटक यहां दो या दिन रूकने के लिये आते हैं. लेकिन कई पर्यटक एटीएम न होने से मायूस होकर वापस चले जाते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी विदेशी पर्यटकों को होती है.

यह भी पढ़ेंः नैनीताल की हसीन वादियां पर्यटकों से हुई गुलजार, कारोबारियों के खिले चेहरे

लोगों का कहना है कि यहां पर लोकल ग्रामीण बैंक है, जिसमें बड़ा लेन-देन नहीं हो पाता है. वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि जिले में बैकर्स की बैठक होती है. उस बैठक के माध्यम से हर स्तर पर सरकार को पत्र लिख दिया गया कि क्षेत्र में किसी भी बैंक का एटीएम खुलवाया जाए.

Intro:टिहरी धनोल्टी

पर्यटक स्थल धनोल्टी में एटीएम न होने से पर्यटको व दुकानदारों को हो रही है परेशानीBody:देश बिदेशो में प्रसिद्ध टिहरी जिले का धनोल्टी पर्यटक स्थल में एटीएम ना होने के कारण देशी बिदेशी पर्यटको के साथ साथ स्थानीय दुकानदारो को परेशानियो का सामना करना पड रहा हे स्थानीय दुकानदारो ने कहा कि आज हम 21 वी सदी में जी रहे लेकिन देश बिदेशो में प्रसिद्ध धनोल्टी पर्यटक स्थल में एटीएम नही हे
जबकि आज का युग नेट बैंकिग का हे और भारत का उत्तराखण्ड राज्य का एक मात्र पहला पर्यटक स्थल ऐसा हे जहा पर एटीएम नही हे जबकि सरकार ने हर पर्यटक स्थलो में पर्यटको की सुबिधा के लिये एटीएम लगाये हे ताकि पर्यटको को परेशानिया ना ही परन्तु इस पर्यटक स्थल
की तरफ ना तो पर्यटक बिभाग और ना ही उत्तराखण्ड सरकार ने ध्यान दिया जबकि उत्तराखण्ड में सिर्फ पर्यटन ही एक मात्र आय का जरिया हे

स्थानीय दुकानदारो ने बताया कि हमने कई बार शासन प्रशासन को यह पर एटीएम खुलवाने की माग की हे लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया जिससे यह घूमने वाले पर्यटक सुबह यह आते हे ओर शाम को मसूरी देहरादून या चम्बा चले जाते हे जबकि पर्यटक यह दो या दिन रूकने के लिये आता हे लेकिन कई पर्यटक यह पर एटीएम ब्यवस्था ना होने से मायूस होकर वापस चला जाता हे। सबसे ज्यादा परेशानी बिदेश पर्यटको को लेन देन में होती हे।

जहा आज सरकार हर नेटवर्किग व एटीएम स्वीप से लेन देन के लिये प्रचार प्रसार कर रही हे। आज के जीवन में एटीएम महत्वपूर्ण हो गया हे कोई भी पर्यटक या दुकानदार अपने पाय ज्यादा कैश लेकर नही चलता हे धनोल्टी में एटीएम सुबिध ना होने से परेशान हो जाते हे।

उत्तराखण्ड में यह भी सत्य हे कि जो जो स्थान अग्रेजो के द्धारा बसाये गये हे वह किसी ना किसी रूप में ह वह स्थान बहुत प्रसिद्ध हुये हे उत्तराखण्ड सरकार के द्धारा अभी तक उत्तराखण्ड में कोई ऐसी जगह नही हे जहा सरकार ने खुद ही कोई नया पर्यटक स्थल बनाया हासे और वह प्रसिद्ध हुआ हो।

Conclusion:जबकि कई लोगो का कहना है कि यह पर लोकल ग्रामीण बैंक है पर उसमे न तो बड़ा कोई लेंन दें नही होता और उसमें बाहर से आने वाले पर्यटको के लिये कोई सुबिधा नही है

इसी मामले को लेकर जब हम टिहरी जिलाधिकारी का कहना है कि हमने जिला में बैकर्स की बेठक होती हे उस बैठक के माध्यम से हर स्तर पर सरकार को पत्र लिख दिया हे कि धनोल्टी में किसी भी बैंक का एटीएम खुलवाया जाय। लेकिन अब देखना हे कि कब तक यह ए एटीएम खुलता हे

बाइट तपेन्द्र बेलवाल अध्यक्ष इको पार्क
बाइट दुकानदार
बाइट भवानी प्रताप स्थानिया व्यक्ति
पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.