ETV Bharat / state

टिहरी हादसा पीड़ितों के परिजनों से मिले MLA प्रीतम पंवार, 1-1 लाख की राहत राशि का ऐलान - MLA gave one lakh to victims families

17 सितंबर को टिहरी के स्यासू पुल के पास कार दुर्घनाग्रस्त हो गई थी. कार टिहरी झील में समा गई थी. दो लोगों के शव मिल गए थे. एक व्यक्ति कार के साथ लापता है. धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. विधायक ने पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपए राहत राशि देने की घोषणा की.

mla-pritam-panwar
MLA प्रीतम पंवार
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Sep 22, 2021, 2:11 PM IST

धनौल्टी: विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कण्डीसौड़ के धरवालगांव-स्यांसू-ल्वार्खा पहुंचकर बीते 17 सितंबर को हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. कुम्हराड़ा-मणी मोटरमार्ग पर स्यासू पुल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.

प्रीतम ने मृत व लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने बताया कि धरवाल गांव निवासी लापता सोनू की खोजबीन के लिए प्रशासन व सर्च टीम लगातार प्रयास कर रहे हैं. वो भी इस बारे में लगातार उनके सम्पर्क में हैं. उनके द्वारा इस संबंध में मुख्यमंत्री से जरूरत पड़ने पर नेवी टीम को सर्च अभियान में भेजने के लिए पत्र भेजा गया है.

प्रीतम पंवार ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कार दुर्घटना में मृत व लपाता लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि घटना स्थल के पास सम्बंधित विभाग की भी लापरवाही सामने आ रही है. इस प्रकार के डेन्जर जोन पर पैराफिट का न होना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. वो इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करेंगे.

ये भी पढ़ें: टिहरी के घनसाली में मोड़ से नीचे गिरी कार, पांच लोग घायल

बीते 17 सितंबर को स्यासू पुल के पास हुई कार दुर्घटना में कार सवार तीन लोग टिहरी झील में समा गये थे. इनमें से शेर सिंह व पाल सिंह के शव एसडीआरएफ की टीम ने ढूंढ लिये थे. तीसरा कार सवार सोनू और कार का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार के द्वारा मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई.

धनौल्टी: विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कण्डीसौड़ के धरवालगांव-स्यांसू-ल्वार्खा पहुंचकर बीते 17 सितंबर को हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. कुम्हराड़ा-मणी मोटरमार्ग पर स्यासू पुल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.

प्रीतम ने मृत व लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने बताया कि धरवाल गांव निवासी लापता सोनू की खोजबीन के लिए प्रशासन व सर्च टीम लगातार प्रयास कर रहे हैं. वो भी इस बारे में लगातार उनके सम्पर्क में हैं. उनके द्वारा इस संबंध में मुख्यमंत्री से जरूरत पड़ने पर नेवी टीम को सर्च अभियान में भेजने के लिए पत्र भेजा गया है.

प्रीतम पंवार ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कार दुर्घटना में मृत व लपाता लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि घटना स्थल के पास सम्बंधित विभाग की भी लापरवाही सामने आ रही है. इस प्रकार के डेन्जर जोन पर पैराफिट का न होना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. वो इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करेंगे.

ये भी पढ़ें: टिहरी के घनसाली में मोड़ से नीचे गिरी कार, पांच लोग घायल

बीते 17 सितंबर को स्यासू पुल के पास हुई कार दुर्घटना में कार सवार तीन लोग टिहरी झील में समा गये थे. इनमें से शेर सिंह व पाल सिंह के शव एसडीआरएफ की टीम ने ढूंढ लिये थे. तीसरा कार सवार सोनू और कार का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार के द्वारा मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई.

Last Updated : Sep 22, 2021, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.