टिहरी: जिले के घनसाली के घुत्तू में एसबीआई के बैंक मैनेजर और कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार के चलते स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. जिसके चलते आज स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और बैंक मैनेजर व कर्मचारियों को हटाने की मांग की.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले 6 महीने से भारतीय स्टेट बैंक घुत्तू में खाता धारकों की पास बुक प्रिंट नही हो पा रही है. वहीं, बैंक शाखा में लगा एटीएम हमेशा खराब रहता है और जब बैंक कर्मचारियों से खाता धारक अपने अकाउंट की जानकारी लेना चाहता है, तो बैंक कर्मचारी खाता धारकों से अभद्र व्यवहार कर उनके साथ गाली गलौज करते हैं.
पढ़े- रामनगर: जबरन नाबालिग की शादी करवा रहा था पिता, मुकदमा दर्ज
स्थानीय लोगों का कहना है कि सीमांत गांव गंगी के लोग 20 किमी की पैदल दूरी तय कर एसबीआई की शाखा में पहुंचते है, तो उन्हें बैंक में कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती और लोगों को बैरंग लौटना पड़ता है. वहीं, खाता धारक भरत सिंह असवाल का आरोप है कि वो पिछले कई महीनों से बैंक का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनका कोई काम नहीं हो पाया है.
पढ़े- वन विकास निगम में हड़ताल पर 6 महीने की रोक
वहीं, बैंक कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार से आक्रोशित स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक कर्मचारियों को घुत्तू शाखा से हटाया जाए और शाखा व एटीएम को सुचारू रूप से चलाया जाए. अगर उनकी मांग पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.