ETV Bharat / state

बैंक कर्मचारियों पर लोगों ने लगाया अभद्रता का आरोप, किया विरोध प्रदर्शन - State Bank of India Ghutu

जिले के घनसाली के घुत्तू में एसबीआई के बैंक मैनेजर और कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार के चलते स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है, जिसके चलते आज स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और बैंक मैनेजर व कर्मचारियों को हटाने की मांग की.

Tehri
बैंक में अभद्र व्यवहार के चलते स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 8:42 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 1:54 PM IST

टिहरी: जिले के घनसाली के घुत्तू में एसबीआई के बैंक मैनेजर और कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार के चलते स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. जिसके चलते आज स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और बैंक मैनेजर व कर्मचारियों को हटाने की मांग की.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले 6 महीने से भारतीय स्टेट बैंक घुत्तू में खाता धारकों की पास बुक प्रिंट नही हो पा रही है. वहीं, बैंक शाखा में लगा एटीएम हमेशा खराब रहता है और जब बैंक कर्मचारियों से खाता धारक अपने अकाउंट की जानकारी लेना चाहता है, तो बैंक कर्मचारी खाता धारकों से अभद्र व्यवहार कर उनके साथ गाली गलौज करते हैं.

लोगों ने लगाया अभद्रता का आरोप.

पढ़े- रामनगर: जबरन नाबालिग की शादी करवा रहा था पिता, मुकदमा दर्ज

स्थानीय लोगों का कहना है कि सीमांत गांव गंगी के लोग 20 किमी की पैदल दूरी तय कर एसबीआई की शाखा में पहुंचते है, तो उन्हें बैंक में कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती और लोगों को बैरंग लौटना पड़ता है. वहीं, खाता धारक भरत सिंह असवाल का आरोप है कि वो पिछले कई महीनों से बैंक का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनका कोई काम नहीं हो पाया है.

पढ़े- वन विकास निगम में हड़ताल पर 6 महीने की रोक

वहीं, बैंक कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार से आक्रोशित स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक कर्मचारियों को घुत्तू शाखा से हटाया जाए और शाखा व एटीएम को सुचारू रूप से चलाया जाए. अगर उनकी मांग पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

टिहरी: जिले के घनसाली के घुत्तू में एसबीआई के बैंक मैनेजर और कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार के चलते स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. जिसके चलते आज स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और बैंक मैनेजर व कर्मचारियों को हटाने की मांग की.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले 6 महीने से भारतीय स्टेट बैंक घुत्तू में खाता धारकों की पास बुक प्रिंट नही हो पा रही है. वहीं, बैंक शाखा में लगा एटीएम हमेशा खराब रहता है और जब बैंक कर्मचारियों से खाता धारक अपने अकाउंट की जानकारी लेना चाहता है, तो बैंक कर्मचारी खाता धारकों से अभद्र व्यवहार कर उनके साथ गाली गलौज करते हैं.

लोगों ने लगाया अभद्रता का आरोप.

पढ़े- रामनगर: जबरन नाबालिग की शादी करवा रहा था पिता, मुकदमा दर्ज

स्थानीय लोगों का कहना है कि सीमांत गांव गंगी के लोग 20 किमी की पैदल दूरी तय कर एसबीआई की शाखा में पहुंचते है, तो उन्हें बैंक में कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती और लोगों को बैरंग लौटना पड़ता है. वहीं, खाता धारक भरत सिंह असवाल का आरोप है कि वो पिछले कई महीनों से बैंक का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनका कोई काम नहीं हो पाया है.

पढ़े- वन विकास निगम में हड़ताल पर 6 महीने की रोक

वहीं, बैंक कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार से आक्रोशित स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक कर्मचारियों को घुत्तू शाखा से हटाया जाए और शाखा व एटीएम को सुचारू रूप से चलाया जाए. अगर उनकी मांग पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

Last Updated : Jul 1, 2020, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.