टिहरी: श्रम विभाग कार्यालय में उत्तराखंड भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत सिलाई मशीन लेने के लिए ग्रामीणों की लंबी कतार लग गई. इसके साथ ही आवेदन जमा करने के लिए श्रम विभाग में सिर्फ तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
प्रभारी जिलाधिकारी आशीष भटगई ने बताया कि उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने श्रम विभाग के माध्यम से ग्रामीणों को सिलाई मशीन दी गई. साथ ही टिहरी जिले में 1200 लोगों को सिलाई मशीन दी जानी है.
पढ़ें:महिला दिवस विशेषः मुसीबत भी नहीं तोड़ पाई तनुजा के हौसले, शहर को बना दिया गुलमोहर सिटी
इसके साथ ही प्रभारी जिलाधिकारी आशीष भटगई ने बताया कि जिन ग्रामीणों ने अपना आवेदन श्रम विभाग कार्यालय में जमा कर दिया है. उनको जल्द ही मशीनें आवंटित की जाएंगी. अब तक 2 हजार लोगों को सिलाई मशीन दी जा चुकी है.