ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाई-वे पर खाई की ओर लटकी यात्रियों से भरी बस, ऐसे बची सबकी जान

ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर बछेलीखाल के पास एक बस और कार में टक्कर हो गई. जिसमें बस का फट्टा टूट जाने से आधी बस रोड से नीचे खाई की ओर लटक गई.

खाई की ओर लटकी बस.
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 9:23 PM IST

टिहरी: ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर बछेलीखाल के पास बड़ा हादसा होने से टल गया. ऋषिकेश से केदारनाथ जा रही बस सामने से आ रही कार से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, बस खाई में गिरते-गिरते बची. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम सहित आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला.

खाई की ओर लटकी बस.
खाई की ओर लटकी बस.

जानकारी के अनुसार बछेलीखाल के पास बस और कार में टक्कर होने से बस का फट्टा टूट गया और बस खाई की ओर मुड़ गई. बस का अगले टायर पुश्ते से बाहर निकल गया. बस में 30 यात्री सवार थे. जबकि कार में सिर्फ चालक सवार था.

बस और कार में टक्कर.
बस और कार में टक्कर.

पढ़ें: 14 घंटे तक गुलदार ने खूब कराई भाग दौड़, एक वनकर्मी और दो व्यापारियों पर किया हमला

वहीं, बछेलीखाल चौकी प्रभारी विक्रमलाल कोहली ने कहा कि यात्रियों को अन्य वाहनों से केदारनाथ की ओर रवाना कर दिया गया है.

टिहरी: ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर बछेलीखाल के पास बड़ा हादसा होने से टल गया. ऋषिकेश से केदारनाथ जा रही बस सामने से आ रही कार से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, बस खाई में गिरते-गिरते बची. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम सहित आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला.

खाई की ओर लटकी बस.
खाई की ओर लटकी बस.

जानकारी के अनुसार बछेलीखाल के पास बस और कार में टक्कर होने से बस का फट्टा टूट गया और बस खाई की ओर मुड़ गई. बस का अगले टायर पुश्ते से बाहर निकल गया. बस में 30 यात्री सवार थे. जबकि कार में सिर्फ चालक सवार था.

बस और कार में टक्कर.
बस और कार में टक्कर.

पढ़ें: 14 घंटे तक गुलदार ने खूब कराई भाग दौड़, एक वनकर्मी और दो व्यापारियों पर किया हमला

वहीं, बछेलीखाल चौकी प्रभारी विक्रमलाल कोहली ने कहा कि यात्रियों को अन्य वाहनों से केदारनाथ की ओर रवाना कर दिया गया है.

Intro:टिहरी जिले के देवप्रयाग के पास ऋषीकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर बछेलीखाल के निकट बड़ा हादसा होने से टला

Body:ऋषिकेश से केदारनाथ जा रही बस यहां सामने से आ रही कार में टक्कर के बाद दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची। बस में 30 लोग सवार थे, ओर बस का फट्टा टूट गया और वह खाई की ओर मुड़ गई। गनीमत यह रही कि पुश्ते के बाहर अगले टायर निकल जाने पर बस का निचला हिस्सा जमीन से सट गया और वह वहीं रुक गई।


Conclusion:बस चालक व मालिक रुद्रप्रयाग निवासी राजबीर सिंह पुत्र हरि सिंह की हिम्मत व सूझबूझ से भी यहां बड़ा हादसा होने से टल गया।

बछेलीखाल चौकी पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम सहित आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए और यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकलने में मदद की। बस में अधिकांश मेरठ आदि क्षेत्रों के कावड़िये सवार थे,

वही जिस कार से टक्कर हुई उस कार में चालक ललितमोहन पुत्र काशीराम निवासी डोईवाला अकेला था। जो जॉलीग्रांट से हिंडोलाखाल मरीज छोड़कर ऋषिकेश लौट रहा था।

चौकी प्रभारी विक्रमलाल कोहली ने बताया कि यात्रियों को अन्य वाहनों से केदारनाथ की ओर रवाना किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.