ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के बाद टिहरी हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश का बना दूसरा जिला - Corona Virus

रुद्रप्रयाग के बाद अब टिहरी जिला कोरोना मुक्त हो गया है. टिहरी प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर पांच के पंच का ऐसा फार्मूला तैयार किया, जिसे अब प्रदेश के अन्य जिले भी लागू कर रहे हैं.

etv bharat
रुद्रप्रयाग के बाद टिहरी हुआ कोरोना मुक्त.
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 11:36 AM IST

Updated : Jul 7, 2020, 12:21 PM IST

टिहरी: रुद्रप्रयाग के बाद अब टिहरी जिला कोरोना मुक्त हो गया है. जिसके बाद टिहरी प्रदेश का दूसरा कोरोना मुक्त जिला बन गया है. वहीं अब टिहरी गढ़वाल कोरोना के खिलाफ जंग में पूरे प्रदेश का सिरमौर बनकर उभरा है. 420 संक्रमितों में से अब जिले में लगभग 415 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. टिहरी प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर पांच के पंच का ऐसा फार्मूला तैयार किया, जिसे अब प्रदेश के अन्य जिले भी लागू कर रहे हैं.

रुद्रप्रयाग के बाद टिहरी हुआ कोरोना मुक्त.

बता दें कि टिहरी गढ़वाल में मई के आखिरी सप्ताह में कोरोना मरीजों का आने का सिलसिला शुरू हुआ और जून में 420 मरीजों तक आंकड़ा पहुंच गया था. 26 मई को टिहरी जिले की कमान संभालने वाले डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सबसे पहले प्रवासियों को मुनि की रेती (जिले के बार्डर) पर ही क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए. उसके बाद जब प्रवासियों को गांव में क्वारंटाइन किया गया तो प्रशासन ने हर छह गांव के ऊपर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया.

ये भी पढ़ें: पीपीपी मोड के डॉक्टर आज से करेंगे मरीजों का उपचार, हॉस्पिटल में मिलेगी ये सुविधाएं

कोरोना वायरस के चलते टिहरी जिले में 172 नोडल अधिकारी बनाए गए और कोरोना संक्रमण होने पर उनकी सीधी जवाबदेही तय की गयी. 172 अधिकारियों के ऊपर हर ब्लॉक में एक चीफ नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया. जो हर दिन जिलाधिकारी को कोरोना की अपडेट देते हैं. हर क्वारंटाइन सेंटर और गांव में एक्टिव सर्विलांस मुस्तैद किया गया. जिसमें आशा कार्यकत्रियों को भी लगाया गया. वहीं किसी भी व्यक्ति को सर्दी खांसी जुकाम होने पर उसकी रिपोर्ट प्रशासन तक पहुंचाना होता था. जिसके बाद जिलाधिकारी ने खुद कमान संभालते हुए कंटेनमेंट जोन और प्रभावित गांवों का दौरा कर आशा कार्यकत्रियों और ग्राम प्रधानों को प्रोत्साहित किया. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जिले में अब तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है, जो जिले के लिए राहत की बात है.

टिहरी: रुद्रप्रयाग के बाद अब टिहरी जिला कोरोना मुक्त हो गया है. जिसके बाद टिहरी प्रदेश का दूसरा कोरोना मुक्त जिला बन गया है. वहीं अब टिहरी गढ़वाल कोरोना के खिलाफ जंग में पूरे प्रदेश का सिरमौर बनकर उभरा है. 420 संक्रमितों में से अब जिले में लगभग 415 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. टिहरी प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर पांच के पंच का ऐसा फार्मूला तैयार किया, जिसे अब प्रदेश के अन्य जिले भी लागू कर रहे हैं.

रुद्रप्रयाग के बाद टिहरी हुआ कोरोना मुक्त.

बता दें कि टिहरी गढ़वाल में मई के आखिरी सप्ताह में कोरोना मरीजों का आने का सिलसिला शुरू हुआ और जून में 420 मरीजों तक आंकड़ा पहुंच गया था. 26 मई को टिहरी जिले की कमान संभालने वाले डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सबसे पहले प्रवासियों को मुनि की रेती (जिले के बार्डर) पर ही क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए. उसके बाद जब प्रवासियों को गांव में क्वारंटाइन किया गया तो प्रशासन ने हर छह गांव के ऊपर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया.

ये भी पढ़ें: पीपीपी मोड के डॉक्टर आज से करेंगे मरीजों का उपचार, हॉस्पिटल में मिलेगी ये सुविधाएं

कोरोना वायरस के चलते टिहरी जिले में 172 नोडल अधिकारी बनाए गए और कोरोना संक्रमण होने पर उनकी सीधी जवाबदेही तय की गयी. 172 अधिकारियों के ऊपर हर ब्लॉक में एक चीफ नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया. जो हर दिन जिलाधिकारी को कोरोना की अपडेट देते हैं. हर क्वारंटाइन सेंटर और गांव में एक्टिव सर्विलांस मुस्तैद किया गया. जिसमें आशा कार्यकत्रियों को भी लगाया गया. वहीं किसी भी व्यक्ति को सर्दी खांसी जुकाम होने पर उसकी रिपोर्ट प्रशासन तक पहुंचाना होता था. जिसके बाद जिलाधिकारी ने खुद कमान संभालते हुए कंटेनमेंट जोन और प्रभावित गांवों का दौरा कर आशा कार्यकत्रियों और ग्राम प्रधानों को प्रोत्साहित किया. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जिले में अब तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है, जो जिले के लिए राहत की बात है.

Last Updated : Jul 7, 2020, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.