ETV Bharat / state

केदारनाथ पहुंचे केंद्रीय संस्कृति सचिव, विकास कार्यों का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान केंद्रीय सचिव संस्कृति राघवेंद्र सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

Kedarnath Dham
विकास कार्य का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 8:32 PM IST

रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निगरानी में किए जा रहे अवस्थापना संबंधी कार्यों की प्रगति का जायजा लेने रविवार को सचिव संस्कृति, भारत सरकार राघवेंद्र सिंह और उत्तराखंड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शंकराचार्य की समाधि, नेपाल भवन और केदारनाथ लिंचोली मार्ग का निरीक्षण किया.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि केदारनाथ में भारत सरकार और सीएसआर के तहत कई विकास कार्य किए जा रहे है. जिनका सचिव संस्कृति भारत सरकार राघवेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट से सचिव संस्कृति को अवगत करवाया. आदि शंकराचार्य की समाधि पर चल रहे कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए गए. दोनों अधिकारियों ने नेपाल भवन का निरीक्षण भी किया.

पढ़ें- स्वामित्व योजना: 50 गांव के 6800 लोगों को मिला स्वामित्व कार्ड, होम स्टे पर पीएम का सुझाव

सचिव पर्यटन ने बताया कि भारत सरकार के संस्कृति सचिव को केदारनाथ लिंचोली मार्ग का भ्रमण करवाया गया, जिसमें उनके द्वारा किन्ही चार स्थलों (पडाव) को धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु ध्यान केंद्र के रूप में विकसित करने का विश्वास दिलाया गया.

जावलकर ने कहा कि राज्य में पर्यटकों के लिए आवाजाही खोल दी गई है. देशभर के श्रद्धालुगण अब देवस्थानम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर चार धामों की यात्रा पर आ सकते हैं. देवस्थानम बोर्ड को अपना कार्य केवल पूजा अर्चना तक सीमित न रखते हुए यात्रियों की सेवा के लिए अतिरिक्त कार्य करने को कहा गया है. अब तक 32 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए है.

रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निगरानी में किए जा रहे अवस्थापना संबंधी कार्यों की प्रगति का जायजा लेने रविवार को सचिव संस्कृति, भारत सरकार राघवेंद्र सिंह और उत्तराखंड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शंकराचार्य की समाधि, नेपाल भवन और केदारनाथ लिंचोली मार्ग का निरीक्षण किया.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि केदारनाथ में भारत सरकार और सीएसआर के तहत कई विकास कार्य किए जा रहे है. जिनका सचिव संस्कृति भारत सरकार राघवेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट से सचिव संस्कृति को अवगत करवाया. आदि शंकराचार्य की समाधि पर चल रहे कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए गए. दोनों अधिकारियों ने नेपाल भवन का निरीक्षण भी किया.

पढ़ें- स्वामित्व योजना: 50 गांव के 6800 लोगों को मिला स्वामित्व कार्ड, होम स्टे पर पीएम का सुझाव

सचिव पर्यटन ने बताया कि भारत सरकार के संस्कृति सचिव को केदारनाथ लिंचोली मार्ग का भ्रमण करवाया गया, जिसमें उनके द्वारा किन्ही चार स्थलों (पडाव) को धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु ध्यान केंद्र के रूप में विकसित करने का विश्वास दिलाया गया.

जावलकर ने कहा कि राज्य में पर्यटकों के लिए आवाजाही खोल दी गई है. देशभर के श्रद्धालुगण अब देवस्थानम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर चार धामों की यात्रा पर आ सकते हैं. देवस्थानम बोर्ड को अपना कार्य केवल पूजा अर्चना तक सीमित न रखते हुए यात्रियों की सेवा के लिए अतिरिक्त कार्य करने को कहा गया है. अब तक 32 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.