ETV Bharat / state

डीएम ने किया संभागीय परिवहन विभाग और CEO कार्यालय का औचक निरीक्षण, खामियों पर खफा - कार्यालय का औचक निरीक्षण

डीएम मयूर दीक्षित (Rudraprayag DM Mayur Dixit) ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय का निरीक्षण कर जारी होने वाले लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे कार्य नहीं कर रहे हैं, जो खराब दशा में पाए गए. जिन्हें तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश डीएम मयूर दीक्षित ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेंद्र विराटिया को दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 11:02 AM IST

रुद्रप्रयाग: डीएम मयूर दीक्षित (Rudraprayag DM Mayur Dixit) ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. अचानक किये निरीक्षण से अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान विभागों में भारी खामियां देखने को मिली, जिस पर डीएम ने भारी नाराजगी व्यक्त की.

औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय का निरीक्षण कर जारी होने वाले लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे कार्य नहीं कर रहे हैं, जो खराब दशा में पाए गए. जिन्हें तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश डीएम मयूर दीक्षित ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेंद्र विराटिया को दिए. उन्होंने कार्यालय में आने वाले लोगों के कार्यों को तत्परता एवं समयबद्धता के साथ करने को कहा. साथ ही लाइसेंस निर्गत करने एवं रजिस्ट्रेशन करने के लिए नियमानुसार समय से कार्य करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-दवा जलाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग कराएगा जांच, CMO के जवाब से संतुष्ट नहीं महानिदेशक

उन्होंने सभी कार्मिकों को सचेत करते हुए हिदायत दी कि यदि किसी कार्मिक द्वारा कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई एवं शिथिलता बरतने के साथ आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा की शिकायत पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने सभी पत्रावलियों का ठीक प्रकार से रख-रखाव एवं कार्यालय की उचित प्रकार से साफ-सफाई व्यवस्था कराने तथा सभी कार्मिकों एवं अधिकारियों के टेबल पर नेम प्लेट लगाने तथा पुरानी निष्प्रोज्य सामग्री एवं पत्रावलियों के निस्तारण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा.

इसके साथ ही उन्होंने कार्यालय भवन के रंग-रोगन के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुदेश जुगरान को निर्देश दिए. मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर तैनात कार्मिकों की उपस्थिति की जानकारी ली. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पुरानी पत्रावलियों का ठीक ढंग से रखरखाव न होने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित कार्मिकों को पत्रावलियों को ठीक प्रकार से वर्षवार तैयार करते हुए संबंधित पत्रावलियों पर शीर्षक एवं पत्रावली के नाम के संबंध में चिट चस्पा करने के निर्देश दिए. ताकि पत्रावलियों को ढूंढने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.

रुद्रप्रयाग: डीएम मयूर दीक्षित (Rudraprayag DM Mayur Dixit) ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. अचानक किये निरीक्षण से अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान विभागों में भारी खामियां देखने को मिली, जिस पर डीएम ने भारी नाराजगी व्यक्त की.

औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय का निरीक्षण कर जारी होने वाले लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे कार्य नहीं कर रहे हैं, जो खराब दशा में पाए गए. जिन्हें तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश डीएम मयूर दीक्षित ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेंद्र विराटिया को दिए. उन्होंने कार्यालय में आने वाले लोगों के कार्यों को तत्परता एवं समयबद्धता के साथ करने को कहा. साथ ही लाइसेंस निर्गत करने एवं रजिस्ट्रेशन करने के लिए नियमानुसार समय से कार्य करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-दवा जलाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग कराएगा जांच, CMO के जवाब से संतुष्ट नहीं महानिदेशक

उन्होंने सभी कार्मिकों को सचेत करते हुए हिदायत दी कि यदि किसी कार्मिक द्वारा कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई एवं शिथिलता बरतने के साथ आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा की शिकायत पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने सभी पत्रावलियों का ठीक प्रकार से रख-रखाव एवं कार्यालय की उचित प्रकार से साफ-सफाई व्यवस्था कराने तथा सभी कार्मिकों एवं अधिकारियों के टेबल पर नेम प्लेट लगाने तथा पुरानी निष्प्रोज्य सामग्री एवं पत्रावलियों के निस्तारण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा.

इसके साथ ही उन्होंने कार्यालय भवन के रंग-रोगन के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुदेश जुगरान को निर्देश दिए. मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर तैनात कार्मिकों की उपस्थिति की जानकारी ली. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पुरानी पत्रावलियों का ठीक ढंग से रखरखाव न होने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित कार्मिकों को पत्रावलियों को ठीक प्रकार से वर्षवार तैयार करते हुए संबंधित पत्रावलियों पर शीर्षक एवं पत्रावली के नाम के संबंध में चिट चस्पा करने के निर्देश दिए. ताकि पत्रावलियों को ढूंढने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.