रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मंगलवार को नगर पालिका रुद्रप्रयाग के कई वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को नदी का जल स्तर कम होने पर संगम स्थित घाट के ऊपर जमा हुई रेत का आकलन खनन अधिकारी के माध्यम से कराने के निर्देश दिए.
साथ ही जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि पर निजी व्यक्तियों द्वारा बनाये गए भवनों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने, अधिशासी अभियंता जल संस्थान को नगर पालिका के अंतर्गत पेयजल के समस्त प्राकृतिक स्त्रोत के पानी की लैब टेस्टिंग कराने व रंतोली में पेयजल का सर्वे करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- रामनगर: मजदूर के घर में घुस गए तीन कोबरा, सेव द स्नेक की टीम ने किया रेस्क्यू
इसके अलावा जिलाधिकारी ने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी सीमा रावत को निर्देश किए कि नगर क्षेत्र में यदि किसी भी भवन निर्माण के बाद मलबा सड़क और गली-मोहल्लों में पड़ा हो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटे. चालान से जो रकम वसूली जाए उसका उपयोग मलबा हटाने में किया जाए.
जिलाधिकारी ने कहा कि घर-सड़क के आगे मलबा पड़ा रहने से बरसात का पानी मलबे में रुकता है, जिससे भवनों को नुकसान पहुंचता है. साथ ही नगर क्षेत्र में पानी की निकासी का विरोध करने वाले व्यक्तियों पर भी जुर्माना लगाया जाए.