रुद्रप्रयाग: जिले में एलएंडटी जल विद्युत परियोजना से अचानक पानी छोड़े जाने के कारण एक व्यक्ति मंदाकिनी नदी के बीच में फंस गया. करीब दो घंटे तक वह जीवन और मौत के बीच संघर्ष करता रहा. हालांकि, बाद में नदी का पानी कम होने पर स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को बाहर निकाला गया.
बता दें, रविवार दोपहर के समय ग्राम पंचायत फेगू के टाट गांव निवासी निर्मल चौधरी मंदाकिनी नदी में मछली पकड़ने के लिए गया था, जब यह व्यक्ति नदी में गया था. उस समय पानी कम था लेकिन अचानक से नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ गया. बताया जा रहा है कि एलएंडटी विद्युत परियोजना की ओर से अचानक से पानी छोड़ा गया और मंदाकिनी नदी के जल स्तर में तेजी से वृद्धि होने लगी.
युवक नदी के बीच में फंस गया और वह एक पत्थर के सहारे खड़ा हो गया. करीब दो घंटे तक पानी के तेज बहाव में फंसे व्यक्ति की सांसें अटकी रहीं. इस दौरान वह पानी के तेज बहाव में बहा भी लेकिन फिर उसने पत्थर को पकड़कर अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तत्काल प्रशासन और आपदा कंट्रोल रूम को सूचना दी.
करीब दो घंटे इंतजार के बाद जब नदी का पानी कम हुआ तो उक्त व्यक्ति की जान बच सकी. इसके बाद रजपाल लाल एवं अन्य साथियों की मदद से निर्मल चैधरी को सकुशल नदी से बाहर निकाला गया.
पढ़ें- महिला ने तीन बच्चों के साथ शक्ति नहर में लगाई छलांग, एक की मौत, दो लापता
भारी बारिश: जनपद में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बच्छणस्यूं पट्टी के साथ ही खिर्सू पर्यटक स्थल को जोड़ने वाला खांकरा-खेड़ाखाल-खिर्सू मोटर मार्ग का 30 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो चुका है, जिससे इस क्षेत्र से जुड़े दो दर्जन गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. अत्यधिक बारिश से बच्छणस्यूं पट्टी में भारी नुकसान हुआ है. खांकरा-खेड़ाखाल मोटरमार्ग काण्डई में ध्वस्त होने से दर्जनों गांवों की आवाजाही दो दिनों से बाधित है. ग्रामीणों क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है. क्षेत्र के गांवों में पुश्ते ध्वस्त होने के साथ ही दरारें पड़ गयी हैं.
बारिश ने बढ़ाईं परेशानी: लगातार बारिश होने से परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं. ग्रामीणों के साये में जीवन यापन कर रही है. मोटरमार्ग बंद होने के कारण मीलों का सफर पैदल तय करने को मजबूर हैं. वहीं, मोटरमार्ग के बंद पड़े होने से सैलानी भी खासे परेशान हैं. यह मार्ग पौड़ी जनपद के खिर्सू पर्यटक स्थल को भी जोड़ता है. ऐसे में मार्ग बंद होने से सैलानी खासे परेशान हैं.
जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह बिष्ट ने खांखरा-खेड़ाखाल-खिर्सू मोटरमार्ग का जायजा लिया. साथ ही आपदा पीड़ित गांवों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग को ग्रामीणों की दिक्कतों को देखते हुए शीघ्र मोटरमार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बैरांगना मोटरमार्ग की भी दुर्दशा बनी हुई है. डूंगरा मोटरमार्ग पर भी जगह-जगह मलबा और बोल्डर गिरे हुए हैं. जनता घरों में कैद है. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति न होने से परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य बिष्ट ने जिलाधिकारी से भी फोन पर वार्ता करके स्थिति से अवगत कराया.