रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के लिए संचालित हेलीकॉप्टर सेवा के टिकट ब्लैक, जालसाजी और यात्री के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में कार्रवाई की गई है. पुलिस ने हेली कंपनियों व ऑपरेटरों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में तीन मामले दर्ज किए है.
पढ़ें- ईद की खरीदारीः इलाहाबादी सेवइयों की बढ़ी डिमांड तो टोपी और चूड़ी का बाजार हुआ गर्म
पहला मामला
हरियाणा के गुरुग्राम की एक महिला तीर्थयात्री ने फाटा पुलिस चौकी में शिकायत की थी. महिला तीर्थयात्री का नाम स्वीकृति शर्मा है. पुलिस को दी अपनी शिकायत में स्वीकृति ने बताया कि उन्होंने केदारनाथ हेली सर्विस के लिए विवेक नाम के एक एजेंड से संपर्क किया था. एजेंड पर विश्वास करते हुए स्वीकृति ने उसके बताए गए खाते में 12,960 रुपए ट्रांसफर कर दिए गए थे. जिसके बाद एजेंट ने पवन हंस का एक टिकट स्वीकृति को उपलब्ध करा दिया था, लेकिन जिस दिन स्वीकृति ने केदारनाथ जाने के लिए हेलीपैड पर टिकट दिखाया तो हैली कंपनी के स्टाफ ने टिकट को अवैध बताया. इसके बाद स्वीकृति ने एजेंट विवेक सिंह और पवन हंस हेली कंपनी के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया.
दूसरा मामला
वैभव कुश नाम के एक तीर्थयात्री ने जीएमवीएन के माध्यम अपनी टिकट कन्फर्म करा ली थी. वैभव कुश को 12 बजे हेली सेवा देने की बात कही गई थी, लेकिन शाम 5 बजे तक इंतजार करने के बाद भी वैभव को केदारनाथ जाने के लिए हैलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराया गया.
पढ़ें- नाबालिग दुष्कर्म मामला: खजानदास और तरुण विजय ने की पीड़िता से मुलाकात, बोले- होनी चाहिए फांसी
जब उन्होंने हेलीपैड पर पूछताछ की तो वहां मौजूद स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी की. जिसके बाद उन्होंने फाटा पुलिस चौकी में हैली कंपनी के स्टाफ के खिलाफ 420, 504 और 506 आईपीसी धारा में मुकदमा दर्ज कराया.
तीसरा मामला
एक ऐसा ही एक ओर मामला गुप्तकाशी में सामने आया है. गुप्तकाशी स्थित काउंटर के नोडल अधिकारी विजय गुप्ता ने थानाध्यक्ष गुप्तकाशी को लिखित तहरीर के माध्यम से बताया कि वर्तमान समय में निगम द्वारा केदारनाथ हेली यात्रा के लिए ऑफ लाइन और ऑनलाइन टिकट जारी किए जा रहे हैं. लेकिन रॉबिन नाम के एक ऑपरेटर ने भी निगम द्वारा जारी किए गए मूल टिकट की कॉपी करते 6 जून के लिए 16,000 रुपए का एक फर्जी टिकट जारी किया था. जब उस टिकट का क्यूआर स्कैन किया तो पता चला कि ये निगम पहले ही दूसरे यात्री को ये टिकट जारी कर चुका है. जिसकी धनराशि 9,396 रूपए है. इस मामले में निगम की और से गुप्तकाशी पुलिस को एक तहरीर दी गई है.
इस बारे में रुद्रप्रयाग एसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से इस प्रकार की तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, जो शिकायत आ रही है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.