ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: फतेहपुर में बनेगा पचास लाख का निवेश केंद्र, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 12:40 PM IST

बच्छणस्यूं पट्टी के फतेहपुर में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सहयोग से पचास लाख का निवेश केंद्र का निर्माण कार्य किया जाएगा.

investment center
फतेहपुर में बनेगा पचास लाख का निवेश केंद्र.

रुद्रप्रयाग: उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग (Department of Horticulture and Food Processing) के तत्वावधान में बच्छणस्यूं पट्टी के फतेहपुर में पचास लाख का निवेश केंद्र का निर्माण कार्य किया जाएगा. जिसके माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसका लाभ बच्छणस्यूं के साथ ही पूरे जनपद को मिलेगा.

खांकरा गांव के फतेहपुर में विधायक भरत चौधरी ने निवेश केंद्र का शिलान्यास करते हुए कहा कि निवेश केंद्र बनने से आने वाले समय में क्षेत्रवासियों को इससे फायदा मिलेगा. ग्रामीणों को उद्यानीकरण से संबंधित बीज, पौधे, खाद सहित कृषि यंत्र और इनसे जुड़ी जानकारियां ग्रामीणों को मिलेगी. कृषक उद्यानिकी के माध्यम से स्वरोजगार जुड़कर आजीविका उपार्जित कर सकते हैं. इसके साथ ही विधायक चौधरी ने क्षेत्र में शिक्षा, सड़क, संचार के लिए किए जा प्रयास के बारे में भी अवगत कराया.

पढ़ें: कांग्रेस परिवर्तन यात्रा में दिखी गुटबाजी, हरदा बोले- जो खेलुए और टेहलुए के चक्कर में मत पड़ो

जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चौधरी ने कहा कि जनपद में निवेश केंद्र के लिए शासन से पचास लाख की स्वीकृति मिल चुकी है. आज शिलान्यास के बाद निवेश केंद्र का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. इससे क्षेत्र के साथ ही जनपद के किसानों को फायदा मिलेगा.

रुद्रप्रयाग: उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग (Department of Horticulture and Food Processing) के तत्वावधान में बच्छणस्यूं पट्टी के फतेहपुर में पचास लाख का निवेश केंद्र का निर्माण कार्य किया जाएगा. जिसके माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसका लाभ बच्छणस्यूं के साथ ही पूरे जनपद को मिलेगा.

खांकरा गांव के फतेहपुर में विधायक भरत चौधरी ने निवेश केंद्र का शिलान्यास करते हुए कहा कि निवेश केंद्र बनने से आने वाले समय में क्षेत्रवासियों को इससे फायदा मिलेगा. ग्रामीणों को उद्यानीकरण से संबंधित बीज, पौधे, खाद सहित कृषि यंत्र और इनसे जुड़ी जानकारियां ग्रामीणों को मिलेगी. कृषक उद्यानिकी के माध्यम से स्वरोजगार जुड़कर आजीविका उपार्जित कर सकते हैं. इसके साथ ही विधायक चौधरी ने क्षेत्र में शिक्षा, सड़क, संचार के लिए किए जा प्रयास के बारे में भी अवगत कराया.

पढ़ें: कांग्रेस परिवर्तन यात्रा में दिखी गुटबाजी, हरदा बोले- जो खेलुए और टेहलुए के चक्कर में मत पड़ो

जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चौधरी ने कहा कि जनपद में निवेश केंद्र के लिए शासन से पचास लाख की स्वीकृति मिल चुकी है. आज शिलान्यास के बाद निवेश केंद्र का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. इससे क्षेत्र के साथ ही जनपद के किसानों को फायदा मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.