ETV Bharat / state

रात्रि प्रवास के लिए कांडा तोक पहुंची क्वारिंका देवी, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत - रुद्रप्रयाग दिवारा यात्रा

दोपहर एक बजे भगवती क्वारिंका की दिवारा यात्रा गांव से विदा हुई तो ग्रामीणों, धियाणियों ने मीलों दूर कर भावुक क्षणों के साथ भगवती क्वारिंका को विदाई दी.

Rudraprayag
दिवारा यात्रा
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:20 PM IST

रुद्रप्रयाग: पट्टी तल्ला कालीफाट छहजुला के ग्रामीणों की अराध्य देवी क्वारिंका की दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए धार गांव के कांडा तोक पहुंची. भगवती क्वारिंका के गांव आगमन पर ग्रामीणों व धियाणियों ने पुष्प अक्षत्रों से भव्य स्वागत किया. शनिवार को भगवती क्वारिंका की दिवारा यात्रा नगर भ्रमण कर ग्रामीणों को आशीष देगी और रात्रि प्रवास के लिए कलाकोट गांव पहुंचेगी.

शुक्रवार को धार गांव में पंडित तुलसी राम भट्ट व मिथलेश भट्ट ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजायें संपन्न कर भगवती क्वारिंका सहित तैतीस कोटि देवी-देवताओं का आह्वान कर आरती उतारी और भगवती क्वारिंका से अगले पड़ाव के लिए रवाना होने की विनती मांगी. वहीं, ठीक आठ बजे भगवती क्वारिंका की दिवारा यात्रा ने धार गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों को आशीष दिया और ग्रामीणों ने भगवती क्वारिंका को अनेक प्रकार की पूजा सामग्रियों से अर्घ्य लगाकर मनौती मांगी.

पढ़ें-ये भी पढ़ें: अभय अपहरण-हत्या मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप, DIG ने मांगी रिपोर्ट

दोपहर एक बजे भगवती क्वारिंका की दिवारा यात्रा गांव से विदा हुई तो ग्रामीणों, धियाणियों ने मीलों दूर कर भावुक क्षणों के साथ भगवती क्वारिंका को विदाई दी. भगवती की दिवारा यात्रा ने कांडा गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प, अक्षत्रों से दिवारा यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा पुष्प, अक्षत, फल, फूलों से अघ्र्य अर्पित कर विश्व कल्याण व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.

इस मौके पर यात्रा समिति अध्यक्ष कर्मवीर कुंवर, उपाध्यक्ष वीरपाल सिंह रावत, यज्ञपति यूएस कुंवर, आचार्य श्याम नन्दन भट्ट, ब्रह्मा बृजमोहन भट्ट, सचिव जितेन्द्र सिंह कुंवर, कोषाध्यक्ष दीपक रावत, धीर सिंह झिंक्वाण, वीरपाल सिंह रावत, मेहरबान सिंह नेगी, सुखदेव सिंह नेगी, कुंवर सिंह नेगी, अमित रावत, सूरज सिंह नेगी, त्रिलोक सिंह नेगी, सागर सिंह नेगी, शिशुपाल सिंह नेगी सुरेश रावत, राजवंशी राणा, अखिलेश नेगी, रजत कुंवर, अनशुल कुंवर, वीरपाल सिंह नेगी सहित धार व कांडा गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

रुद्रप्रयाग: पट्टी तल्ला कालीफाट छहजुला के ग्रामीणों की अराध्य देवी क्वारिंका की दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए धार गांव के कांडा तोक पहुंची. भगवती क्वारिंका के गांव आगमन पर ग्रामीणों व धियाणियों ने पुष्प अक्षत्रों से भव्य स्वागत किया. शनिवार को भगवती क्वारिंका की दिवारा यात्रा नगर भ्रमण कर ग्रामीणों को आशीष देगी और रात्रि प्रवास के लिए कलाकोट गांव पहुंचेगी.

शुक्रवार को धार गांव में पंडित तुलसी राम भट्ट व मिथलेश भट्ट ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजायें संपन्न कर भगवती क्वारिंका सहित तैतीस कोटि देवी-देवताओं का आह्वान कर आरती उतारी और भगवती क्वारिंका से अगले पड़ाव के लिए रवाना होने की विनती मांगी. वहीं, ठीक आठ बजे भगवती क्वारिंका की दिवारा यात्रा ने धार गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों को आशीष दिया और ग्रामीणों ने भगवती क्वारिंका को अनेक प्रकार की पूजा सामग्रियों से अर्घ्य लगाकर मनौती मांगी.

पढ़ें-ये भी पढ़ें: अभय अपहरण-हत्या मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप, DIG ने मांगी रिपोर्ट

दोपहर एक बजे भगवती क्वारिंका की दिवारा यात्रा गांव से विदा हुई तो ग्रामीणों, धियाणियों ने मीलों दूर कर भावुक क्षणों के साथ भगवती क्वारिंका को विदाई दी. भगवती की दिवारा यात्रा ने कांडा गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प, अक्षत्रों से दिवारा यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा पुष्प, अक्षत, फल, फूलों से अघ्र्य अर्पित कर विश्व कल्याण व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.

इस मौके पर यात्रा समिति अध्यक्ष कर्मवीर कुंवर, उपाध्यक्ष वीरपाल सिंह रावत, यज्ञपति यूएस कुंवर, आचार्य श्याम नन्दन भट्ट, ब्रह्मा बृजमोहन भट्ट, सचिव जितेन्द्र सिंह कुंवर, कोषाध्यक्ष दीपक रावत, धीर सिंह झिंक्वाण, वीरपाल सिंह रावत, मेहरबान सिंह नेगी, सुखदेव सिंह नेगी, कुंवर सिंह नेगी, अमित रावत, सूरज सिंह नेगी, त्रिलोक सिंह नेगी, सागर सिंह नेगी, शिशुपाल सिंह नेगी सुरेश रावत, राजवंशी राणा, अखिलेश नेगी, रजत कुंवर, अनशुल कुंवर, वीरपाल सिंह नेगी सहित धार व कांडा गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.