ETV Bharat / state

केदारनाथ आपदा की 10वीं बरसी पर धाम जाएंगे सीएम धामी, पुनर्निर्माण कार्यों का लेंगे जायजा

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 7:31 PM IST

केदारनाथ आपदा की 10वीं बरसी पर सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम जाएंगे. सीएम धामी करीब 2 घंटे तक धाम में रहेंगे. इस दौरान सीएम केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. सीएम के दौरे को लेकर रुद्रप्रयाग प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

kedarnath
केदारनाथ धाम

केदारनाथ आपदा की 10वीं बरसी पर धाम जाएंगे सीएम धामी.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ आपदा की बरसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम पहुंचेंगे. सीएम धामी के केदारनाथ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संपादन को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं. सीएम धामी शुक्रवार सुबह 6:15 बजे मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय देहरादून से कार के माध्यम से प्रस्थान कर 6:25 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून पहुंचेंगे. यहां से 6:30 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रस्थान कर 7:10 बजे वीआईपी हेलीपैड केदारनाथ पहुंचेंगे. केदारनाथ धाम में कुछ समय रुकने के बाद मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे वीआईपी हेलीपैड केदारनाथ से हेलीकॉप्टर के माध्यम से जीटीसी हेलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे.

मुख्यमंत्री के केदारनाथ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला स्तरीय अधिकारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संपादन को लेकर धाम में तैनाती के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि संयुक्त मजिस्ट्रेट केदारनाथ धाम आशीष कुमार मिश्रा मुख्यमंत्री के जनपद आगमन से विदाई तक ओवर ऑल मजिस्ट्रेट होंगे. इसी तरह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मार्तोलिया कार्यक्रम स्थल में मेडिकल टीम, ऑक्सीजन कोविड-19 के दृष्टिगत पर्याप्त मास्क व सैनिटाइजर, ब्लड ग्रूप की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

गौरतलब है कि साल 2013 में आई केदारनाथ आपदा को 10 साल पूरे हो चुके हैं. साल 2013 में 16 और 17 जून को आई प्राकृतिक आपदा में कम से कम 6 हजार लोगों की मौत हुई. उस समय कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से चौराबाड़ी झील के फटने से केदारनाथ धाम में आपदा आई थी. आपदा का प्रभाव मंदाकिनी नदी पर भी देखने को मिला था. कई लोग मंदाकिनी नदी में भी बह गए थे. आपदा के 10 साल गुजरने के बाद आज भी केदारनाथ के कुछ जगहों पर प्रलयकारी आपदा के जख्म नजर आते हैं. हालांकि, आपदा के केदारनाथ पुनर्निमाण के कार्यों से धाम की तस्वीर काफी बदल गई है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ के आराध्य गुरु हैं ईशानेश्वर, आज से मंदिर में शुरू हुई पूजा-अर्चना

केदारनाथ आपदा की 10वीं बरसी पर धाम जाएंगे सीएम धामी.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ आपदा की बरसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम पहुंचेंगे. सीएम धामी के केदारनाथ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संपादन को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं. सीएम धामी शुक्रवार सुबह 6:15 बजे मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय देहरादून से कार के माध्यम से प्रस्थान कर 6:25 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून पहुंचेंगे. यहां से 6:30 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रस्थान कर 7:10 बजे वीआईपी हेलीपैड केदारनाथ पहुंचेंगे. केदारनाथ धाम में कुछ समय रुकने के बाद मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे वीआईपी हेलीपैड केदारनाथ से हेलीकॉप्टर के माध्यम से जीटीसी हेलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे.

मुख्यमंत्री के केदारनाथ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला स्तरीय अधिकारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संपादन को लेकर धाम में तैनाती के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि संयुक्त मजिस्ट्रेट केदारनाथ धाम आशीष कुमार मिश्रा मुख्यमंत्री के जनपद आगमन से विदाई तक ओवर ऑल मजिस्ट्रेट होंगे. इसी तरह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मार्तोलिया कार्यक्रम स्थल में मेडिकल टीम, ऑक्सीजन कोविड-19 के दृष्टिगत पर्याप्त मास्क व सैनिटाइजर, ब्लड ग्रूप की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

गौरतलब है कि साल 2013 में आई केदारनाथ आपदा को 10 साल पूरे हो चुके हैं. साल 2013 में 16 और 17 जून को आई प्राकृतिक आपदा में कम से कम 6 हजार लोगों की मौत हुई. उस समय कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से चौराबाड़ी झील के फटने से केदारनाथ धाम में आपदा आई थी. आपदा का प्रभाव मंदाकिनी नदी पर भी देखने को मिला था. कई लोग मंदाकिनी नदी में भी बह गए थे. आपदा के 10 साल गुजरने के बाद आज भी केदारनाथ के कुछ जगहों पर प्रलयकारी आपदा के जख्म नजर आते हैं. हालांकि, आपदा के केदारनाथ पुनर्निमाण के कार्यों से धाम की तस्वीर काफी बदल गई है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ के आराध्य गुरु हैं ईशानेश्वर, आज से मंदिर में शुरू हुई पूजा-अर्चना

Last Updated : Jun 15, 2023, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.