ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी बोले- कोई विरोध नहीं, पीएम के दौरे को लेकर सब उत्साहित - तीर्थ पुरोहितों को मनाने पहुंचे सीएम धामी

पीएम के केदारनाथ दौरे को लेकर वह तैयारियों का जायजा लेने सीएम धामी केदारधाम पहुंचे थे. पीएम मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ पुनर्निर्माण के अंतर्गत 400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

पुष्कर सिंह धामी पहुंचे केदारनाथ
पुष्कर सिंह धामी पहुंचे केदारनाथ
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 10:56 AM IST

Updated : Nov 3, 2021, 4:11 PM IST

रुद्रप्रयाग: देवस्थानम बोर्ड की रद्द करने की मांग को तीर्थ पुरोहितों के विरोध को देखते सीएम धामी आज उनके मान मनोव्वल के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे थे. उनके साथ कैबिनेट सुबोध उनियाल और हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे. वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि कोई विरोध नहीं है. सभी तीर्थपुरोहित पीएम मोदी के केदारनाथ धाम आने से खुश हैं. वह केदारधाम में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे.

बता दें कि इससे पहले केदारनाथ पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को तीर्थ पुरोहितों का विरोध झेलना पड़ा था. यहां तक कि देवस्थानम बोर्ड से नाराज तीर्थ पुरोहितों ने तीरथ सिंह रावत को केदारनाथ के दर्शन भी नहीं करने दिए थे और उन्हें वापस लौटा दिया था. ऐसे में सरकार पीएम मोदी के दौरे को लेकर चिंतित दिखाई दे रही थी. हालांकि, सीएम धामी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कहीं भी कोई विरोध नहीं है. सभी लोग प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे को लेकर उत्साहित हैं.

CM पुष्कर सिंह धामी का बयान.

पढ़ें-दीपावली पर फूलों से सुसज्जित हुआ केदारधाम, PM मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर

सीएम धामी ने कहा कि पीएम के केदारनाथ दौरे को लेकर वह तैयारियों का जायजा लेने केदारधाम पहुचे थे. पीएम मोदी केदारनाथ पुनर्निर्माण के अंतर्गत 400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यहां पीएम मोदी शंकराचार्य समाधि का अनावरण करेंगे. सरस्वती घाट बनकर तैयार हो गया है और आस्था पथ का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो गया है.

CM Pushkar singh dhami
सीएम के साथ केदारनाथ पहुंचे हरक सिंह.

उन्होंने कहा कि केदारपुरी में पहले चरण के निर्माण कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं. दूसरे चरण का कार्य प्रारंभ होने के बाद भव्य और दिव्य केदारपुरी धीरे-धीरे स्वरूप में आएगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्ण काम हुए हैं. जो सदियों में नहीं हुए. पूरे देश की आस्था केदारधाम से जुड़ी है. ऐसे में वह पीएम मोदी का उत्तराखंड में हार्दिक स्वागत करते हैं.

रुद्रप्रयाग: देवस्थानम बोर्ड की रद्द करने की मांग को तीर्थ पुरोहितों के विरोध को देखते सीएम धामी आज उनके मान मनोव्वल के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे थे. उनके साथ कैबिनेट सुबोध उनियाल और हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे. वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि कोई विरोध नहीं है. सभी तीर्थपुरोहित पीएम मोदी के केदारनाथ धाम आने से खुश हैं. वह केदारधाम में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे.

बता दें कि इससे पहले केदारनाथ पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को तीर्थ पुरोहितों का विरोध झेलना पड़ा था. यहां तक कि देवस्थानम बोर्ड से नाराज तीर्थ पुरोहितों ने तीरथ सिंह रावत को केदारनाथ के दर्शन भी नहीं करने दिए थे और उन्हें वापस लौटा दिया था. ऐसे में सरकार पीएम मोदी के दौरे को लेकर चिंतित दिखाई दे रही थी. हालांकि, सीएम धामी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कहीं भी कोई विरोध नहीं है. सभी लोग प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे को लेकर उत्साहित हैं.

CM पुष्कर सिंह धामी का बयान.

पढ़ें-दीपावली पर फूलों से सुसज्जित हुआ केदारधाम, PM मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर

सीएम धामी ने कहा कि पीएम के केदारनाथ दौरे को लेकर वह तैयारियों का जायजा लेने केदारधाम पहुचे थे. पीएम मोदी केदारनाथ पुनर्निर्माण के अंतर्गत 400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यहां पीएम मोदी शंकराचार्य समाधि का अनावरण करेंगे. सरस्वती घाट बनकर तैयार हो गया है और आस्था पथ का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो गया है.

CM Pushkar singh dhami
सीएम के साथ केदारनाथ पहुंचे हरक सिंह.

उन्होंने कहा कि केदारपुरी में पहले चरण के निर्माण कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं. दूसरे चरण का कार्य प्रारंभ होने के बाद भव्य और दिव्य केदारपुरी धीरे-धीरे स्वरूप में आएगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्ण काम हुए हैं. जो सदियों में नहीं हुए. पूरे देश की आस्था केदारधाम से जुड़ी है. ऐसे में वह पीएम मोदी का उत्तराखंड में हार्दिक स्वागत करते हैं.

Last Updated : Nov 3, 2021, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.