रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्र में रामपुर के पास केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को बाइक सवार दो युवक खाई में मंदाकिनी नदी किनारे गिर गए. राहगीरों में मामले की सूचना पुलिस को दी. अगस्त्यमुनि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाइक सवारों क खोजबीन की. इस दौरान एक युवक की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गभीर रूप से घायल हो गया था.
पढ़ें- पुलिस ने दो वारंटी किए गिरफ्तार, भेजा जेल
घायल को पुलिस ने पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों को मुताबिक हादसे का कारण तेज रफ्तार था. मृतक का नाम अखिलेश पुत्र वंशी लाल निवासी धारकोट है, जबकि घायल का नाम दीपक पुत्र राजेन्द्र लाल निवासी दरमोला भरदार है.