ETV Bharat / state

अलकनंदा और मंदाकिनी खतरे के निशान के करीब पहुंची, प्रदेश में आपदा जैसे हालात, 25 तक बारिश का येलो अलर्ट

Heavy rain in Uttarakhand उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद आपदा जैसे हालात हो गए हैं. उत्तरकाशी जिले में जहां बादल फटने की घटना सामने आई है तो वहीं रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां खतरे के निशान से एक मीटर नीचे बह रही है, जिससे मैदानी इलाकों में भी बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने 25 जुलाई तक प्रदेश में बारिश को येलो अलर्ट जारी कर रखा है.

Heavy rain in Uttarakhand
Heavy rain in Uttarakhand
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 4:41 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश कहर बनाकर टूटी. भारी बारिश के कारण नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है. रुद्रप्रयाग में आपदा जैसे हालत हो गए है. भारी के कारण अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गई हैं. अलकनंदा नदी 626 मीटर पर बह रही है, इसका खतरे का निशान 627 मीटर है. वहीं मंदाकिनी नदी 625 मीटर पर बह रही है, इसका खतरे का निशान 626 मीटर है. ये जानकारी आपातकालीन परिचालन केंद्र रुद्रप्रयाग की तरफ से दी गई है.

  • Uttarakhand | Due to heavy rains, Alaknanda and Mandakini rivers have reached very close to the danger mark. The Alaknanda River is flowing at 626 metres, its danger mark is 627 metres and the Mandakini River is flowing at 625 metres, its danger mark is 626 metres: Rudraprayag…

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस-प्रशासन और आपदा विभाग की तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि नदी-नालों के पास न जाए. भारी बारिश के दौरान घरों में या फिर सुरक्षित स्थानों पर ही रूके रहे. अनावश्यक पूरे से पहाड़ी इलाकों में सफर न करे. भारी बारिश के बाद प्रदेश के अन्य जिलों का हाल भी कुछ इस तरह का है.

uttarakhand
उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद आपदा जैसे हालात.
पढ़ें- हरिद्वार जा रही बस यूपी बॉर्डर पर बाढ़ में फंसी, मची चीख पुकार, ऐसे बचाई गईं 50 जानें

उत्तरकाशी जिले में भूस्खलन की वजह से छटांगा के पास यमुनोत्री हाईवे अवरुद्ध हो गया है. ऐसे में यात्री बीच रास्तों में फंसे हुए है. उत्तरकाशी जिला प्रशासन की तरफ से ये जानकारी दी गई है. वहीं, उत्तरकाशी जिले में पुरोला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रतेड़ी गांव के ऊपर देर रात बादल फट गया था, जिससे इलाके में भारी तबाही हुई है. बताया जा रहा है कि इस आपदा में एक कार, बाइक और तीन पुलिया बह गई है. एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम रेस्क्यू कार्यों में लगी हुई है.
पढ़ें- उत्तरकाशी में बादल फटा, मलबे में दबी गाड़ियां और कॉटेज, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 25 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 और 25 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने का आशंका है. .

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश कहर बनाकर टूटी. भारी बारिश के कारण नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है. रुद्रप्रयाग में आपदा जैसे हालत हो गए है. भारी के कारण अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गई हैं. अलकनंदा नदी 626 मीटर पर बह रही है, इसका खतरे का निशान 627 मीटर है. वहीं मंदाकिनी नदी 625 मीटर पर बह रही है, इसका खतरे का निशान 626 मीटर है. ये जानकारी आपातकालीन परिचालन केंद्र रुद्रप्रयाग की तरफ से दी गई है.

  • Uttarakhand | Due to heavy rains, Alaknanda and Mandakini rivers have reached very close to the danger mark. The Alaknanda River is flowing at 626 metres, its danger mark is 627 metres and the Mandakini River is flowing at 625 metres, its danger mark is 626 metres: Rudraprayag…

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस-प्रशासन और आपदा विभाग की तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि नदी-नालों के पास न जाए. भारी बारिश के दौरान घरों में या फिर सुरक्षित स्थानों पर ही रूके रहे. अनावश्यक पूरे से पहाड़ी इलाकों में सफर न करे. भारी बारिश के बाद प्रदेश के अन्य जिलों का हाल भी कुछ इस तरह का है.

uttarakhand
उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद आपदा जैसे हालात.
पढ़ें- हरिद्वार जा रही बस यूपी बॉर्डर पर बाढ़ में फंसी, मची चीख पुकार, ऐसे बचाई गईं 50 जानें

उत्तरकाशी जिले में भूस्खलन की वजह से छटांगा के पास यमुनोत्री हाईवे अवरुद्ध हो गया है. ऐसे में यात्री बीच रास्तों में फंसे हुए है. उत्तरकाशी जिला प्रशासन की तरफ से ये जानकारी दी गई है. वहीं, उत्तरकाशी जिले में पुरोला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रतेड़ी गांव के ऊपर देर रात बादल फट गया था, जिससे इलाके में भारी तबाही हुई है. बताया जा रहा है कि इस आपदा में एक कार, बाइक और तीन पुलिया बह गई है. एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम रेस्क्यू कार्यों में लगी हुई है.
पढ़ें- उत्तरकाशी में बादल फटा, मलबे में दबी गाड़ियां और कॉटेज, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 25 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 और 25 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने का आशंका है. .

Last Updated : Jul 22, 2023, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.