ETV Bharat / state

पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली पहुंची केदारनाथ, 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बनेंगे ऐतिहासिक पल के साक्षी - रुद्रप्रयाग समाचार

केदारनाथ धाम में करीब 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. चारों ओर बर्फ और कड़ाके की ठंड में भी भक्तों की आस्था नहीं डगमगा रही है. भक्त बाबा के मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन कर रहे हैं.

पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली पहुंची केदारनाथ
author img

By

Published : May 8, 2019, 8:01 PM IST

रुद्रप्रयागः विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट गुरुवार को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. इसी क्रम में ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ पहुंच गई है. बाबा केदार के कपाट सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर खोले जाएंगे. केदारनाथ धाम में अबतक करीब 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. जो कि कपाट खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सुबह पौ फटने के साथ ही ये सभी श्रद्धालु इस एतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे.

चारों ओर बर्फ और कड़ाके की ठंड में भी केदारनाथ धाम में पहुंच रहे हजारों की संख्या में भक्त.


बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के केदारनाथ धाम पहुंचते ही धाम में बीते छह महीने से पसरा सन्नाटा दूर हो गया. बाबा केदार का कपाट गुरुवार को सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर पूरे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक अबतक केदारनाथ धाम में करीब 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. चारों ओर बर्फ और कड़ाके की ठंड में भी भक्तों की आस्था नहीं डगमगा रही है. भक्त बाबा के मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन कर रहे हैं. इतना ही नहीं मंदिर परिसर में आज रात भर जागरण किया जायेगा.

ये भी पढ़ेंः कल खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, हजारों टन फूलों से सजाया गया बाबा का दरबार

वहीं, बुधवार को आयुक्त गढ़वाल डॉ. बीवी आरसी पुरूषोत्तम ने गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग के पड़ावों पर श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पैदल मार्ग के पड़ावों पर पानी, बिजली, शौचालय, ठहरने और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. आयुक्त गढ़वाल ने घोडे़-खच्चरों के पंजीकरण, बायोमैट्रिक पंजीकरण, गौरीकुंड में तप्तकुंड समेत कई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ेंः तृतीय केदार तुंगनाथ की डोली धाम के लिये रवाना, 10 मई को खुलेंगे कपाट​​​​​​​


आयुक्त गढ़वाल डॉ. बीवी आरसी पुरूषोत्तम ने कहा कि आस्था के इस क्षेत्र में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में उनके साथ अच्छा व्यवहार रखें. जिससे उत्तराखंड पूरे विश्व में अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समृद्धि के साथ ही बेहतर आतिथ्य सत्कार के लिये भी अपनी अनुकूल छवि स्थापित कर सके.

रुद्रप्रयागः विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट गुरुवार को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. इसी क्रम में ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ पहुंच गई है. बाबा केदार के कपाट सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर खोले जाएंगे. केदारनाथ धाम में अबतक करीब 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. जो कि कपाट खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सुबह पौ फटने के साथ ही ये सभी श्रद्धालु इस एतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे.

चारों ओर बर्फ और कड़ाके की ठंड में भी केदारनाथ धाम में पहुंच रहे हजारों की संख्या में भक्त.


बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के केदारनाथ धाम पहुंचते ही धाम में बीते छह महीने से पसरा सन्नाटा दूर हो गया. बाबा केदार का कपाट गुरुवार को सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर पूरे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक अबतक केदारनाथ धाम में करीब 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. चारों ओर बर्फ और कड़ाके की ठंड में भी भक्तों की आस्था नहीं डगमगा रही है. भक्त बाबा के मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन कर रहे हैं. इतना ही नहीं मंदिर परिसर में आज रात भर जागरण किया जायेगा.

ये भी पढ़ेंः कल खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, हजारों टन फूलों से सजाया गया बाबा का दरबार

वहीं, बुधवार को आयुक्त गढ़वाल डॉ. बीवी आरसी पुरूषोत्तम ने गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग के पड़ावों पर श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पैदल मार्ग के पड़ावों पर पानी, बिजली, शौचालय, ठहरने और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. आयुक्त गढ़वाल ने घोडे़-खच्चरों के पंजीकरण, बायोमैट्रिक पंजीकरण, गौरीकुंड में तप्तकुंड समेत कई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ेंः तृतीय केदार तुंगनाथ की डोली धाम के लिये रवाना, 10 मई को खुलेंगे कपाट​​​​​​​


आयुक्त गढ़वाल डॉ. बीवी आरसी पुरूषोत्तम ने कहा कि आस्था के इस क्षेत्र में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में उनके साथ अच्छा व्यवहार रखें. जिससे उत्तराखंड पूरे विश्व में अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समृद्धि के साथ ही बेहतर आतिथ्य सत्कार के लिये भी अपनी अनुकूल छवि स्थापित कर सके.

केदारनाथ के एक्सक्लूसिव वीडीओ भेजे गये हैं। 
भक्तों की चहल-कदमी से केदारनाथ में छह माह से पसरा सन्नाटा हुआ दूर
केदारनाथ मंदिर को सजाया गया है भव्य तरीके से
15 हजार के करीब भक्त पहुंचे बाबा के दर्शनों को
भक्त कर रहे हैं श्रद्धा के द्वार खुलने का इंतजार
आयुक्त गढ़वाल ने किया गौरीकुण्ड से धाम का निरीक्षण 
उत्तराखण्ड डेस्क
स्लग - केदारधाम 
रिपोर्ट - रोहित डिमरी/08 मई 2019/रुद्रप्रयाग
एंकर - छह महीने के लंबे अंतराल के बाद केदारनाथ धाम में पसरा सन्नाटा दूर हो गया है। ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ पहुुंच गई है। अब भक्तों को कल सुबह पांच बजकर 35 मिनट का इंतजार है। इस घड़ी में बाबा केदार के आस्था के द्वार भक्तों के दर्शनों के लिये खोल दिये जाएंगे। केदारनाथ धाम में 15 हजार के करीब तीर्थ यात्री भी पहुंच चुके हैं, जो कपाट खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
वीओ 1 - बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के केदारनाथ धाम पहुंचते ही केदारनाथ धाम में पिछले छह माह से पसरा सन्नाटा दूर हो गया है। केदारनाथ धाम में भक्तों की चहल-कदमी होने से एक ही दिन में केदारपुरी स्वर्ग की तरह हो गई है। कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ मंदिर को हजारों टन फूलों से सजाया गया है। भक्त बाबा के मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन कर रहे हैं। मंदिर परिसर में रात्रि भर जागरण किया जायेगा। देश के कौने-कौने से भक्त भारी संख्या में बाबा के दर्शन करने के लिये पहुंचे हैं। 
वीओ 2 - आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि बाबा केदार के मंदिर को फूल-मालाओं से भव्य तरीके से सजाया गया है। मंदिर परिसर में भारी संख्या में भक्त भी मौजूद हैं, जो बाबा केदार के जयकारें लगा रहे हैं। चारों ओर बर्फबारी होने के अलावा भीषण ठंड में भी भक्तों की आस्था डगमग नहीं हो रही है। 
वीओ -3- वहीं आयुक्त गढ़वाल डाॅ बीवी आरसी पुरूषोत्तम ने गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग के पड़ावों पर श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने पैदल मार्ग के पड़ावों पर श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधा पानी, बिजली, शौचालय, ठहरने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। 
आयुक्त गढ़वाल मण्डल द्वारा सबसे पहले सानेप्रयाग में घोडे़-खच्चर पंजीकरण, बायोमैट्रिक पंजीकरण का निरीक्षण कर गौरीकुण्ड के लिये प्रस्थान किया। उसके बाद आयुक्त गढ़वाल मण्डल द्वारा गौरीकुण्ड में तप्तकुण्ड, घोड़ा पड़ाव का निरीक्षण किया। आयुक्त डाॅ बीवी पुरूषोत्तम ने विभिन्न यात्रा पड़ावों में स्थित एमआरपी राजकीय चिकित्सा इकाई में जाकर डाक्टरों एवं कर्मचारियों से श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की और दवाईयों तथा अन्य सामग्री का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त मण्डल द्वारा श्रद्धालुओं व व्यापारियों से बातचीत भी की। उन्हांेने पैदल मार्ग की व्यवस्थाओं से जुडे सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ ही स्थानीय जनता व व्यापारियों से कहा कि आस्था के इस क्षेत्र में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ऐसा व्यवहार हो कि उत्तराखण्ड विश्व भर में अपनी आध्यात्मिक व सांस्कृतिक समृद्धि के साथ ही बेहतर आतिथ्य सत्कार के लिये भी अपनी अनुकूल छवि स्थापित कर सके।




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.