बेरीनाग: राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र पिथौरागढ़ में भी युवा दिवस के मौके पर निबंध, पेंटिग, भाषण और गोष्ठी का आयोजन किया गया. साथ ही स्वामी विवेकानंद के बताए गए मार्ग पर चलने की अपील की गई.
इस मौके पर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे में विस्तार से बताया और उनके बताए गए मार्ग पर चलने की अपील की. साथ ही प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: ओमान के सुल्तान के निधन पर कल भारत में एक दिन का राजकीय शोक
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक योगेश महरा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत 19 जनवरी तक मनाया जाएगा. उधर, चौकोड़ी में युवा क्लब ने भी स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया. बेरीनाग में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक मीना गंगोला ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला.