पिथौरागढ़: डीडीहाट तहसील के अटक्वाली क्षेत्र में एक युवक की आग में झुलसने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि युवक भुल गांव के जंगलों में लगी आग को बुझा रहा था. इसी दौरान युवक का पांव फिसला और वो खाई में जा गिरा, जिससे वह आग की चपेट में आ गया. ग्रामीण जबतक घटना स्थल पर पहुंचे तबतक युवक दम तोड़ चुका था.
जंगलों में लगी आग जंगली जानवरों और पर्यावरण के लिए तो घातक साबित हो ही रही है. साथ ही इंसानी जिंदगियां भी इसकी चपेट में आ रही हैं. मामला डीडीहाट तहसील के अटक्वाली गांव का है, जहां 19 वर्षीय पंकज सिंह देउपा की जंगलों में आग बुझाते समय मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: नैनीताल: गरमपानी क्षेत्र में ट्रक खाई में गिरा, एक की मौत
जानकारी के मुताबिक पंकज सिंह देउपा भुल गांव के जंगलों में लगी आग को बुझा रहा था. इसी दौरान पंकज का पांव फिसल गया और वो खाई में जा गिरा, जहां दावाग्नि ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. लंबे समय तक पंकज आग में झुलसता रहा. जबतक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया तबतक पंकज की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है.