पिथौरागढ़: घाट-पिथौरागढ़ एनएच में मटेला बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे, जिनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 2 लोग घायल हैं, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. साथ ही मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
पिथौरागढ़ में हुए एक कार हादसे में शिक्षक दंपति और उनके बेटे की मौत हो गई है. मृतक बलवंत (36) रानीखेत के राजकीय इंटर कॉलेज में तैनात थे, जबकि उनकी पत्नी पूर्णिमा (32) भी पिथौरागढ़ जिले में गेस्ट टीचर थी. हादसे में उनके 6 साल के बेटे भाव्यांश की भी दर्दनाक मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि कार हल्द्वानी से पिथौरागढ़ आ रही थी. मगर मटेला बैंड के पास कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
पढ़ें-हरिद्वार में धागा बनाने वाली कंपनी अल्पस में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर मजूद लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. मृतकों की पहचान रई धनौड़ा निवासी बलवंत सिंह उनकी पत्नी पूर्णिमा और 6 साल के बेटे भाव्यांश के रूप में हुई है. घायलों में सुरेंद्र बहादुर और नवनीत हैं. नवनीत को कम चोटें आई हैं, जबकि सुरेंद्र बहादुर गंभीर रूप से घायल है. पुलिस के अनुसार बलवंत सिंह अपने परिवार के साथ हल्द्वानी से लौट रहे थे. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. पति-पत्नी और मासूम की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं.