पिथौरागढ़: आज के समय में जहां जनता का सरकारी अस्पतालों से मोहभंग होता जा रहा है. वहीं उत्तरकाशी के बड़कोट सब डिवजन में तैनात उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य ने एक मिसाल पेश की है. उन्होंने अपनी पत्नी का प्रसव जिला महिला अस्पताल पिथौरागढ़ में करवाया है. इतना ही नहीं प्रसव के बाद उनकी पत्नी अस्पताल के जरनल वार्ड में भर्ती हुईं. वहीं जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
उपजिलाधिकारी के साथ ही उनकी पत्नी सरिता पहली संतान के रूप में बेटी पाकर काफी खुश हैं. उन्होंने महिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर भी संतोष जताया है.
पढ़ें- उत्तराखंड के वो चर्चित मामले जिन्होंने देश का ध्यान किया आकर्षित
उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य का कहना है कि अगर अधिकारी व कर्मचारी सरकारी अस्पताल में प्रसव कराएंगे तो इससे व्यस्थाएं बनी रहेंगी. लोगों ने पीसीएस अधिकारी अनुराग आर्य की इस पहल की सराहना की है.
लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में प्रसव कराकर उन्होंने आम जनमानस को प्रेरणा दी है. बता दें कि उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट में भी एसडीएम रह चुके हैं.