बेरीनाग: पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट की बेरीनाग में आज होने वाली चुनावी सभा को अनुमति नहीं मिली है. जिसके बाद पिथौरागढ़ जिले की कांग्रेस प्रभारी संयोगिता सिंह और गंगोलीहाट से कांग्रेस प्रत्याशी खजान गुड्डू ने प्रशासन पर भाजपा के इशारे पर अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया है.
पिथौरागढ़ की गंगोलीहाट सीट पर कांग्रेस ने खजान चंद्र गुड्डू को मैदान में उतारा है. इस सीट के फकीर राम टम्टा बीजेपी के प्रत्याशी हैं. इस पर कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर बताई जा रही है.
पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: चुनावी बयानों की धार, जैसे हो कटार
उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर प्रशासन पर काम रहा है. पूर्व में भी कांग्रेस की बाइक रैली सहित विभिन्न कार्यक्रमों की अनुमति नहीं मिली थी. जबकि क्षेत्र में भाजपा के कार्यकम लगातार आयोजित हो रहे हैं. ऐसे में मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से की जाएगी. कांग्रेस का कहना है कि स्थानीय प्रत्याशी को मिल रहे समर्थन से भाजपा घबरा गयी है.