ऋषिकेश: उत्तराखंड में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर रविकांत की बड़ी बहन डॉ शशि प्रतीक का कोरोना से निधन हुआ है. डॉ.शशि प्रतीक का उपचार ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा था.
डॉ. शशि प्रतीक वर्धमान मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली में स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष रह चुकी हैं. लंदन और सिडनी से चिकित्सा की शिक्षा लेने के बाद उन्होंने अनेक अस्पतालों में अपनी सेवा दी. एम्स निदेशक प्रो. रविकांत ने कहा कि वे उनकी बड़ी बहन होने के साथ लोगों के प्रति सद्भावना रखने वाली सामाजिक चिंतक भी थी.
डॉ शशि प्रतीक का अंतिम संस्कार चंद्रेश्वरनगर घाट पर किया गया. उनके बीमार होने पर उनके बेटा और बेटी एक सप्ताह पहले ही उनसे मिलने आए थे. एम्स के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.