ETV Bharat / state

गणाई गंगोली में नशे में धुत दो लोगों ने ट्रक में लगाई आग, चालक से हुआ था विवाद - fire in berinag truck

गणाई गंगोली क्षेत्र में एक ट्रक में आग लगा दी गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग को बुझा दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. आग लगाने के आरोप में गणाई गंगोली के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

berinag latest news
गणाई गंगोली में नशे में धुत दो लोगों ने ट्रक में लगाई आग
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 12:57 PM IST

बेरीनाग: गणाई गंगोली क्षेत्र में देर रात 12 बजे पुलिस को एक ट्रक में आग लगने की सूचना मिली. प्रभारी थानाध्यक्ष किशोर पंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग को बुझा दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. आग लगाने के आरोप में गणाई गंगोली के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायलय में में पेश किया गया है.

प्रभारी थानाध्यक्ष किशोर पंत ने बताया कि गणाई गंगोली निवासी पवन तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि उसका ट्रक यूके 04सीए3596 गणाई में खड़ा था. देर रात नशे में धुत हिमांशु गंगोला (निवासी गुनाकिटाण) और नन्दू बोरा (निवासी ओलिया गांव) ने ट्रक में आग लगाई और भाग गये. तहरीर में बताया गया कि पिछले दिनों ट्रक चालक रवींद्र बोरा और नन्दू बोरा के बीच विवाद हुआ था, जिससे नन्दू बोरा ने ट्रक में आग लगाने की चेतावनी दी थी.

पढ़ें- हाईकोर्ट ने रायवाला से भोगपुर के बीच गंगा में खनन पर लगाई रोक, सरकार से जवाब भी मांगा

पुलिस ने तहरीर के आधार पर हिमांशु और नन्दू के खिलाफ धारा 435 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बुधवार सुबह गणाई गंगोली के पास दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

बेरीनाग: गणाई गंगोली क्षेत्र में देर रात 12 बजे पुलिस को एक ट्रक में आग लगने की सूचना मिली. प्रभारी थानाध्यक्ष किशोर पंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग को बुझा दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. आग लगाने के आरोप में गणाई गंगोली के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायलय में में पेश किया गया है.

प्रभारी थानाध्यक्ष किशोर पंत ने बताया कि गणाई गंगोली निवासी पवन तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि उसका ट्रक यूके 04सीए3596 गणाई में खड़ा था. देर रात नशे में धुत हिमांशु गंगोला (निवासी गुनाकिटाण) और नन्दू बोरा (निवासी ओलिया गांव) ने ट्रक में आग लगाई और भाग गये. तहरीर में बताया गया कि पिछले दिनों ट्रक चालक रवींद्र बोरा और नन्दू बोरा के बीच विवाद हुआ था, जिससे नन्दू बोरा ने ट्रक में आग लगाने की चेतावनी दी थी.

पढ़ें- हाईकोर्ट ने रायवाला से भोगपुर के बीच गंगा में खनन पर लगाई रोक, सरकार से जवाब भी मांगा

पुलिस ने तहरीर के आधार पर हिमांशु और नन्दू के खिलाफ धारा 435 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बुधवार सुबह गणाई गंगोली के पास दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.