पिथौरागढ़: स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर चीन और नेपाल से सटे बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नेपाल को जोड़ने वाले सभी पुलों पर पुलिस महकमा, एसएसबी और आईटीबीपी के साथ मिलकर सघन चेकिंग अभियान चला रही है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आने-जाने सभी लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के मौके पर सीमाओं पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. इसी कड़ी में चीन और नेपाल से सटे जिले की सीमाओं पर चौबीस घंटे का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों के बीच आवाजाही करने वाले लोगों की सघन तलाशी भी ली जा रही है.
ये भी पढे़ंः रक्षाबंधन 2019: बहनों ने सैनिकों की कलाई पर बांधी राखी, जवानों ने रक्षा का दिया वचन
वहीं, एसएसबी, आईटीबीपी और पुलिस ने पेट्रोलिंग व गश्त बढ़ा दी है. साथ ही इंटेलिजेंस एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है. सार्वजनिक स्थलों पर भी विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु का कहना है कि सीमा पार से किसी भी प्रकार की तस्करी या घुसपैठ होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.