ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: विधायक निधि खर्च करने में कंजूस साबित हुए ये विधायक, महज 15 फीसदी ही कर पाए खर्च - पिथौरागढ़ विधायक निधि खर्च

विधायक निधि के प्रस्तावों में धारचूला के विधायक हरीश धामी अब तक 66 लाख के ही प्रस्ताव दे पाएं हैं, जबकि डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने 2 करोड़ 79 लाख के प्रस्ताव दिए हैं. गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला ने 2 करोड़ 93 लाख और पिथौरागढ़ की विधायक चंद्रा पंत ने महज 37 लाख के प्रस्ताव दिए हैं.

pithoragarh news
विधायक निधि
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 9:02 PM IST

पिथौरागढ़: सूबे के विधायकों की विधायक निधि बढ़कर 3 करोड़ 75 लाख हो गई है, लेकिन पिथौरागढ़ के विधायक इसे खर्च करने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं. वित्तीय सत्र खत्म होने की कगार पर है, बावजूद जिले के चारों विधायक अब तक आधे से कम के प्रस्ताव ही दे पाए हैं. जबकि, खर्च मात्र 15 फीसदी ही हो पाया है.

जिले के चारों विधायकों को इस साल 15 करोड़ की धनराशि जारी की गई थी, लेकिन अब तक ये विधायक सिर्फ 6 करोड़ 76 लाख के ही प्रस्ताव दे पाएं हैं. ये हाल तब है जब आए दिन विधायक विकास कार्यों के लिए पैसों का रोना रोते हैं.

विधायक निधि खर्च करने में फिसड्डी साबित हो रहे विधायक.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयागः फर्जी डिग्री लगाकर मास्टर बन गए 11 जालसाज, 5 शिक्षक निलंबित

विधायक निधि के प्रस्तावों की बात करें तो धारचूला के विधायक हरीश धामी अब तक 66 लाख के ही प्रस्ताव दे पाएं हैं, जबकि डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने 2 करोड़ 79 लाख के प्रस्ताव दिए हैं. गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला ने 2 करोड़ 93 लाख और पिथौरागढ़ की विधायक चंद्रा पंत ने महज 37 लाख के प्रस्ताव दिए हैं. ये बात अलग है कि चंद्रा पंत को विधायक बने अभी दो ही महीने हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: होम स्टे का पंजीकरण न करने पर होगी सख्त कार्रवाई, लगेगा 10 हजार जुर्माना

वहीं, बात प्रशासनिक स्वीकृति की करें तो चारों विधायकों के मात्र 3 करोड़ 2 लाख के कार्यों को ही परमिशन मिल पाई है. जबकि, कार्यों के लिए महज 2 करोड़ 11 लाख ही जारी हुए हैं. उधर, विधायक निधि की इस कछुआ चाल के लिए विधायक स्टाफ की कमी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

पिथौरागढ़: सूबे के विधायकों की विधायक निधि बढ़कर 3 करोड़ 75 लाख हो गई है, लेकिन पिथौरागढ़ के विधायक इसे खर्च करने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं. वित्तीय सत्र खत्म होने की कगार पर है, बावजूद जिले के चारों विधायक अब तक आधे से कम के प्रस्ताव ही दे पाए हैं. जबकि, खर्च मात्र 15 फीसदी ही हो पाया है.

जिले के चारों विधायकों को इस साल 15 करोड़ की धनराशि जारी की गई थी, लेकिन अब तक ये विधायक सिर्फ 6 करोड़ 76 लाख के ही प्रस्ताव दे पाएं हैं. ये हाल तब है जब आए दिन विधायक विकास कार्यों के लिए पैसों का रोना रोते हैं.

विधायक निधि खर्च करने में फिसड्डी साबित हो रहे विधायक.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयागः फर्जी डिग्री लगाकर मास्टर बन गए 11 जालसाज, 5 शिक्षक निलंबित

विधायक निधि के प्रस्तावों की बात करें तो धारचूला के विधायक हरीश धामी अब तक 66 लाख के ही प्रस्ताव दे पाएं हैं, जबकि डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने 2 करोड़ 79 लाख के प्रस्ताव दिए हैं. गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला ने 2 करोड़ 93 लाख और पिथौरागढ़ की विधायक चंद्रा पंत ने महज 37 लाख के प्रस्ताव दिए हैं. ये बात अलग है कि चंद्रा पंत को विधायक बने अभी दो ही महीने हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: होम स्टे का पंजीकरण न करने पर होगी सख्त कार्रवाई, लगेगा 10 हजार जुर्माना

वहीं, बात प्रशासनिक स्वीकृति की करें तो चारों विधायकों के मात्र 3 करोड़ 2 लाख के कार्यों को ही परमिशन मिल पाई है. जबकि, कार्यों के लिए महज 2 करोड़ 11 लाख ही जारी हुए हैं. उधर, विधायक निधि की इस कछुआ चाल के लिए विधायक स्टाफ की कमी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

Intro:पिथौरागढ़: सूबे के विधायकों की विधायक निधि बढ़कर 3 करोड़ 75 लाख हो गई है। लेकिन पिथौरागढ़ के विधायक इसे खर्च करने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। वित्तीय सत्र समाप्ति की कगार पर है, बावजूद इसके जिले के चारों विधायकों अब तक आधे से कम के प्रस्ताव दे पाए हैं। जबकि खर्च मात्र 15 फीसदी ही हो पाया है। जिले के चारों विधायकों को इस साल 15 करोड़ की धनराशि जारी की गई थी, लेकिन अब तक ये विधायक सिर्फ 6 करोड़ 76 लाख के ही प्रस्ताव दे पाएं हैं। ये हाल तब है जब आए दिन विधायक विकास कार्यों के लिए पैसों का रोना रोते हैं।

Body:विधायक निधि के प्रस्तावों की बात करें तो धारचूला के विधायक हरीश धामी अब तक 66 लाख के ही प्रस्ताव दे पाएं हैं, जबकि डीडीहाट के एमएलए बिशन सिंह चुफाल ने 2 करोड़ 79 लाख के प्रस्ताव दिए हैं, गंगोलीहाट कीं एमएलए मीना गंगोला ने 2 करोड़ 93 लाख और पिथौरागढ़ कीं विधायक चंद्रा पंत ने सिर्फ 37 लाख के प्रस्ताव दिए हैं। ये बात अलग है कि चंद्रा पंत को विधायक बने अभी दो ही महीने हुए हैं। बात अगर प्रशासनिक स्वीकृति की करें तो चारों विधायकों के सिर्फ 3 करोड़ 2 लाख के कार्यों को ही परमिशन मिल पाई है, जबकि कार्यों के लिए सिर्फ और सिर्फ 2 करोड़ 11 लाख ही जारी हुए हैं। विधायक निधि की इस कछुआ चाल के लिए विधायक स्टाफ की कमी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

Byte1: आशीष पुनेठा, सहायक परियोजना अधिकारी
Byte2: बिशन सिंह चुफाल, विधायक,डीडीहाटConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.