पिथौरागढ़: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में जुटे हैं. रावत का कहना है कि सूबे में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए उपचुनाव के नतीजे की भूमिका अहम होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों मजबूत होने चाहिए. लेकिन दुर्भाग्य से अभी विपक्ष कमजोर है, इसीलिए सरकार जनविरोधी नीतियों को आसानी से लागू करने में सफल हो रही है.
बता दें कि विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए पिथौरागढ़ पहुंचे हरीश रावत जगह-जगह जनसभा को सम्बोधित करने के साथ ही रोड शो भी कर रहे हैं. इस दौरान हरीश रावत केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोल रहे है.
ये भी पढ़ें: इन मुद्दों पर ध्यान दे सरकार तो बदल जाएगी उत्तराखंड की तस्वीर
हरीश रावत का कहना है कि भाजपा सरकार उनके कार्यकाल में शुरू की गयी तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर चुकी है. साथ ही प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर भी हरदा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए विपक्ष को मजूबत करना होगा, तब जनता की आवाज उठ पायेगी और यही पिथौरागढ़ उपचुनाव विपक्ष के लिए संजीवनी का काम करेगा.