पिथौरागढ़ः डीडीहाट के ग्राम पंचायत धनिया खान के सिटौली गांव से लापता बुजुर्ग का शव 35 दिन बाद गदेरे में मिला है. गदेरे में शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस की टीम जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, डीडीहाट तहसील क्षेत्र के सिटौली गांव के हयात सिंह बोरा पुत्र स्व. राम सिंह बोरा (उम्र 58 वर्ष) बीती 4 नवंबर को घर से कहीं चले गए थे, लेकिन घर नहीं लौटे. ऐसे में परिवार वालों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस की टीम हयात सिंह की तलाश में जुट गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. इतना ही नहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से हयात सिंह की तलाश के लिए आसपास के जंगल की खाक छानी, लेकिन फिर भी हयात सिंह का कोई पता नहीं चल सका.
ये भी पढ़ेंः इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग लड़की को फंसाया फिर किया रेप, पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल
वहीं, अब हयात सिंह का शव 35 दिन बाद उसके घर से करीब 6 किलोमीटर दूर गदेरे में मिला है. पुलिस की मानें तो महिलाएं घास काटने जंगल गई थी. तभी उन्हें काणीखेत के पास बहने वाले गदेरे में एक शव पड़ा मिला. जिसे देख उन्हें हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त हयात सिंह के रूप में की. इससे पहले हयात सिंह के भाई सोबन सिंह बोरा ने पुलिस को उनके लापता होने की तहरीर दी थी.
एसआई बसंत कुमार टम्टा ने बताया कि पुलिस ने शव को गदेरे से निकालकर मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां शव का पोस्टमार्टम होना है. बताया जा रहा है कि हयात सिंह अविवाहित थे. प्रथम दृष्टि मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. लिहाजा, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, बुलंदशहर की महिला सरगना और एक व्यक्ति गिरफ्तार