पिथौरागढ़: बीते दिनों दिल्ली में मिंटो ब्रिज में जलभराव के कारण उत्तराखंड के कुंदन सिंह का देहांत हो गया था. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने गंगोलीहाट पहुंचकर पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए का चेक देकर आर्थिक मदद की. साथ ही परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
गौर हो कि बीते दिनों दिल्ली के मिंटो ब्रिज में जलभराव के कारण पानी में डूबने से उत्तराखंड के टैक्सी चालक कुंदन सिंह की मौत हो गयी थी. इसके बाद केजरीवाल सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने स्वर्गीय कुंदन के गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को चेक दिया. वहीं पीड़ित परिवार ने आर्थिक मदद के लिए केजरीवाल सरकार का आभार जताया है.
-
मिंटो ब्रिज जलभराव में उत्तराखंड के रहने वाले कुंदन जी का देहांत हो गया। आज उनके परिवार को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी। उनके जीवन का कोई मूल्य नहीं लेकिन उम्मीद करता हूँ कि परिवार को इससे थोड़ी मदद मिलेगी। भविष्य में भी उनके परिवार को कोई ज़रूरत हुई, तो हम ज़रूर मदद करेंगे। pic.twitter.com/QGLFwoVJiR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मिंटो ब्रिज जलभराव में उत्तराखंड के रहने वाले कुंदन जी का देहांत हो गया। आज उनके परिवार को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी। उनके जीवन का कोई मूल्य नहीं लेकिन उम्मीद करता हूँ कि परिवार को इससे थोड़ी मदद मिलेगी। भविष्य में भी उनके परिवार को कोई ज़रूरत हुई, तो हम ज़रूर मदद करेंगे। pic.twitter.com/QGLFwoVJiR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 27, 2020मिंटो ब्रिज जलभराव में उत्तराखंड के रहने वाले कुंदन जी का देहांत हो गया। आज उनके परिवार को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी। उनके जीवन का कोई मूल्य नहीं लेकिन उम्मीद करता हूँ कि परिवार को इससे थोड़ी मदद मिलेगी। भविष्य में भी उनके परिवार को कोई ज़रूरत हुई, तो हम ज़रूर मदद करेंगे। pic.twitter.com/QGLFwoVJiR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 27, 2020
ये भी पढ़ें: दुबड़ीगाड़ पर अस्थाई पुल तैयार, जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे ग्रामीण
बता दें कि गंगोलीहाट तहसील के नौतस गांव के कुंदन सिंह दिल्ली में मिनी टैम्पो चलाकर होने वाली आमदनी से परिवार का खर्च उठाते थे. इस हादसे के बाद परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. वही, बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, मिंटो ब्रिज जलभराव में उत्तराखंड के रहने वाले कुंदन का देहांत हो गया. आज उनके परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी. उनके जीवन का कोई मूल्य नहीं है, लेकिन उम्मीद करता हूं कि परिवार को इससे थोड़ी मदद मिलेगी. भविष्य में भी उनके परिवार को कोई जरूरत हुई, तो हम जरूर मदद करेंगे.