पिथौरागढ़: बेरीनाग विकासखंड का हिपा गांव आज भी सड़क सुविधा से कोसों दूर हैं. यहां बुधवार को छत से गिरकर पूर्व सैनिक राम सिंह घायल हो गए. उनको लकड़ी का स्ट्रेचर बनाकर 5 किलोमीटर दूर सड़क तक पहुंचाया गया. जहां से उसे इलाज के लिए पिथौरागढ़ जिला अस्पताल लाया गया.
पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग ब्लॉक का हिपा गांव आजादी के साढ़े 7 दशक बाद भी सड़क सुविधा से वंचित है. सड़क की मांग को लेकर इस बार हिपा गांव के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार भी किया था. 456 मतदाताओं वाले हिपा पोलिंग बूथ में मात्र 12 वोट ही पड़े थे. मगर आज भी ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है. सड़क सुविधा के अभाव में यहां के लोग आज भी आदिम युग सा जीवन व्यतीत कर रहे हैं. गांव में किसी महिला के गर्भवती होने पर या किसी के घायल और बीमार होने पर उसे डोली में लादकर 5 किलोमीटर दूर सड़क तक लाया जाता है.
पढ़ें: पौड़ी के PRD जवान सुरेश नेगी ने गला काटकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
हिपा गांव के बैरिगोण सेलावन निवासी पूर्व सैनिक राम सिंह घर की छत से गिरकर घायल हो गए थे. इस कारण उनकी कमर और हाथ में गंभीर चोटें आईं. ग्रामीणों को सूचना मिलने पर वे लकड़ी का स्ट्रेचर बनाकर राम सिंह को सड़क तक लाए. इस दौरान ग्रामीणों ने उनको बारी-बारी से मदद देकर सड़क तक पहुंचाया. जिसके बाद उन्हें 90 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.