पिथौरागढ़: जिले की लाइफ लाइन कहे जाने वाला घाट-पिथौरागढ़ हाईवे के शनिवार शाम तक बंद रहने के आसार हैं. बता दें कि शुक्रवार सुबह ही दिल्ली बैंड के पास एक बड़ी पहाड़ी अचानक हाईवे में गिर गई. जिस कारण 20 मीटर का हाईवे पूरी तरह टूट गया है.
इस हाईवे में इन दिनों ऑलवेदर रोड का काम चल रहा है. हाईवे बंद होने से दोनों तरफ सैंकड़ों की तादात में वाहन फंस गए हैं. वहीं, भारी बारिश में यात्रियों को हाईवे बंद होने से काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. प्रशासन का कहना है कि शनिवार शाम तक ही हाईवे खुल पाएगा.
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश: विक्रम वाहन संचालकों का विवाद समाप्त, राज्यमंत्री सिंघल ने की पहल
गौरतलब है कि घाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग भारी भूस्खलन के चलते यात्री अब 90 किलोमीटर की अतिरिक्त यात्रा कर थल से होते हुए आवाजाही कर सकेंगे. मार्ग को खोलने के लिए दोनों और जेसीबी तैनात की गई है. बता दें कि 20 मीटर हाइवे जमींदोज होने के कारण अगले 24 घंटे तक इस मार्ग के खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. प्रशासन ने एहतियातन इस राष्ट्रीय राजमार्ग से यात्रा करने वालों को अलर्ट कर दिया है.