पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हजार पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हो चुकी हैं. पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में दो पटवारी संक्रमित निकले हैं. एहतियातन प्रशासन ने गणाई गंगोली बाजार को दो दिन और बंद रखने का फैसला लिया है.
गणाई गंगोली क्षेत्र में लगातार कोरोना पांजिटिव मिलने पर तहसील प्रशासन ने बुधवार से दो दिनों के लिए गणाई गंगोली क्षेत्र को बंद कर दिया है. एसडीएम बीएस फोनिया ने बताया कि गणाई गंगोली क्षेत्र में बंदी के दौरान सरकारी और गैरसरकारी सेवाओं की अति आवश्यक सेवा जारी रहेगी. एसडीएम ने क्षेत्र के लोगों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील की है.
गंगोलीहाट में दो पटवारी कोरोना पॉजिटिव
गंगोलीहाट तहसील में कार्यरत दो पटवारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद तहसील को बुधवार से 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. एसडीम बीएस फोनिया ने आदेश जारी करते हुए बताया कि पिछले दिनों राजस्व उप निरीक्षकों के ने कोरोना के सैंपल दिए थे. जिसमें दो राजस्व उप निरीक्षकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
जिस पर तहसील को बुधवार से 48 घंटों के लिए बंद करने के साथ तहसील के सभी कर्मचारियों को कोरोना का सैंपल देने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही नगर पंचायत गंगोलीहाट और तहसील कार्यालय में सैनिटाइजर का छिड़काव करने के आदेश कर दिये गए हैं.
आईटीबीपी ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
वहीं, आईटीबीपी के जवानों ने चीन सीमा से लगे अंतिम गांव कुटी में स्वास्थ्य शिविर लगाया. इस शिविर में व्यास घाटी के 7 गांवों के ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया. सातवीं वाहिनी आईटीबीपी मिर्थी की मेडिकल टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप करने के साथ दवाइयां भी बांटी.
बता दें कि व्यास घाटी में सर्दियों के दौरान भी कई माइग्रेंट अपने मूल आवासों पर ही रहते हैं. मगर इन इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं संचालित नहीं है. ग्रामीणों ने हेल्थ कैम्प लगाने के लिए आईटीबीपी का आधार जताया है.