पिथौरागढ़: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की करारी हार के बाद अब पार्टी की गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है. धारचूला के कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने लोकसभा चुनावों में घटिया प्रदर्शन के लिए नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा है.
धामी ने कहा कि ढाई साल में नेता प्रतिपक्ष न तो जनता के सवालों को सदन में उठा पाए और न ही पीसीसी चीफ दो सालों में संगठन का ढांचा तैयार कर पाए. हरीश रावत के करीबी माने जाने वाले विधायक हरीश धामी के तेवरों को देखकर साफ लग रहा है कि अब कांग्रेस पार्टी के भीतर गदर मचना तय है.
यह भी पढ़ेंः नरेंद्र मोदी में ऐसा क्या गुण है, मैं आजतक नहीं समझ पाया- हरीश रावत
विधायक धामी ने कहा कि सत्ता पक्ष ने जिस तरह के हालात प्रदेश में पैदा किये उन मुद्दों को कांग्रेस न तो सदन में ठीक ढंग से रख पाई और न ही उन मुद्दों को जनता के बीच ले जा सकी.
साथ ही धामी ने कहा कि 2 साल में पीसीसी चीफ संगठन का ढांचा तक खड़ा नहीं कर पाए. धामी ने पांचों सीटों पर करारी हार के लिए नेता प्रतिपक्ष, पीसीसी चीफ और कांग्रेस के सभी 11 विधायक को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही धामी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी में अगर गुटबाजी यूं ही जारी रही तो आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेस को भारी शिकस्त झेलनी पड़ेगी.