बेरीनाग: कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल (Cabinet Minister Bishan Singh Chufal) का बेरीनाग पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर नगर वासियों ने चौथे दिन पानी मिलने की शिकायत मंत्री से की. जिस पर पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई. साथ ही जल्द पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने दोनों विभागों से आपसी सामंजस्य बनाकर पानी की वितरण व्यवस्था को ठीक करने और अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति करने के आदेश दिये. क्षेत्र पंचायत सदस्य चारू पंत ने कालासीला क्षेत्र में बरसात में आने वाली पानी की समस्या से अवगत कराया. पेयजल मंत्री ने शीघ्र पानी की व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए. भूतपूर्व सैनिक संगठन के एलएस डांगी ने सीएसडी कैंटीन खोलने में आ रही समस्या को अवगत मंत्री को अवगत कराया.
पढ़ें-क्या BJP में जा रहे किशोर उपाध्याय? संगठन मंत्री अजय कुमार के घर हुए स्पॉट
इस पर सेना अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र कैंटीन खोलने की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं से बूथ को मजबूत करने और विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. वहीं राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने को कहा. बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार से जनता पूरी तरह से खुश है. प्रदेश में 70 से अधिक सीटों पर भाजपा की जीत तय है.