पिथौरागढ़: सीमांत गांव जारा बाननी गांव में सड़कें बंद होने से ग्रामीण मरीजों को पैदल कंधे पर उठाकर ले जाने को मजबूर हैं. आज सुबह बाननी गांव की रहने वाली भवानी देवी की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने भवानी देवी को कंधे पर उठाकर 20 किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक पहुंचाया. जिसके बाद बीमार महिला को बंगापानी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को पिथौरागढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पिथौरागढ़ मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूर बाननी गांव में आज (बुधवार) 80 वर्षीय बुजुर्ग भवानी देवी की तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें डोली में उठाकर 20 किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक पहुंचाया. दरअसल, जाराजिबली को जोड़ने वाली सड़क कई जगहों पर भूस्खलन के कारण बंद पड़ी है. जिसके कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना रकरना पड़ रहा है.
पढ़ें- SBI देहरादून हुआ ठगी का शिकार! आपके पैसे तो हैं ना सुरक्षित
इसके अलावा इलाके के लोगों को छोटी-मोटी चीजों के लिए भी कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर बाजार पहुंचना पड़ रहा है. आज इस तरह का मामला समाने आने के बाद स्थानीय लोगों ने पीएमजीएसवाई से तत्काल सड़क को खोलने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बंद होने से मरीजों को अस्पताल पहुंचने में आये-दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की गुहार लगाई है.