श्रीनगर: बलमणा गांव के एक युवक ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल युवक का अभीतक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि युवक गांव में अकेले रहता था और बकरी पालन का काम करता था. उसके पिता फौज में नौकरी करते हैं और बड़ा भाई श्रीनगर के डांग मोहल्ले में रहता है.
दरअसल, अजय नाम का 26 वर्षीय युवक बलमणा गांव में अकेले रहता था. सुबह उठकर उसने अपने चचेरे भाई से कहा कि आज मेरा आखिरी दिन है, मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना. यह कहकर वो घर से बाइक लेकर चला गया. उसके चचेरे भाई ने उसे रोकने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वो नहीं रुका. कोई अनहोनी की आशंका होने पर उसके चचेरे भाई ने उसके बड़े भाई अंकुर को सूचना दी. जिसके बाद दोनों, युवक की खोजबीन के लिए निकल गए.
ये भी पढ़ें: विपक्ष के वार पर प्रेमचंद अग्रवाल का पलटवार, कहा- लाशों पर राजनीति कर रही कांग्रेस
भाई को अपनी ओर आता देख युवक ने नदी में लगाई छलांग
युवक का बड़ा भाई और चचेरा भाई उसकी खोजबीन करते हुए वो कीर्तिनगर के मलेथा तक पहुंच गए. इस दौरान अजय की बाइक बिलकेदार में खड़ी देखी गई. जब वो लोग नदी पार कर बिलकेदार पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अजय नमामि गंगे घाट पर बैठा है. बड़े भाई अंकुर और चचेरे भाई को घाट की तरफ आता देख अजय ने नदी में छलांग लगा दी. वहीं, कोतवाल कीर्तिनगर रविंद्र यादव ने बताया पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है.