कोटद्वारः पौड़ी के सतपुली तहसील के बौसाल गांव की पश्चिमी नयार नदी में अचानक पानी की रफ्तार तेज हो गई. वहीं मछली पकड़ने गए युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई. नदी में पानी के रफ्तार का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण नदी उफान पर आई. घटना की सूचना मिलते ही सतपुली एसडीएम संदीप कुमार ने तहसीलदार व पटवारी को मौके पर भेजा. फिलहाल पश्चिमी नयार नदी के आसपास स्थित गांव के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटा, भारी नुकसान की आशंका
गधेरे में मलबा आने से रोड ब्लॉक
बागेश्वर जिले के रीमा रोड पर बने गधेरे में मलबा आने से दो वाहन फंसे गए. इसके अलावा जगह-जगह सड़कें भी ब्लॉक हो गई. फिलहाल घटना से बाद से ही आपदा प्रबंधन विभाग और PWD विभाग गाड़ियों को निकालने की जुटा हुआ है. इसके अलावा कौसानी में 33 हजार वोल्ट की बिजली लाइन में पेड़ गिरने से पूरे क्षेत्र की बिजली बाधित हो गई.