ETV Bharat / state

पौड़ी के पोखड़ा ब्लॉक में गुलदार का आतंक, ग्रामीणों ने DM को सौंपा ज्ञापन - ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

पौड़ी के पोखड़ा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में गुलदार की दहशत बढ़ने लगी है. कुछ दिनों से गुलदार गांव के समीप आ रहा है. इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से की गई है. साथ ही ग्रामीणों द्वारा डीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है.

leopard
गुलदार
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 11:55 AM IST

Updated : Jan 7, 2021, 12:14 PM IST

पौड़ी: पोखड़ा ब्लॉक के लोग गुलदार के आतंक से डरे हुए हैं. कुछ दिनों से गुलदार गांव के समीप आ रहा है. इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से की गई है. ग्रामीणों द्वारा डीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है. उन्होंने डीएम से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

पौड़ी के पोखड़ा ब्लॉक में गुलदार का आतंक.

ग्रामीणों का कहना है कि पोखड़ा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में गुलदार की दहशत बढ़ने लगी है. गुलदार आबादी वाले क्षेत्रों में आने लगा है और लोगों पर हमला भी कर रहा है. लेकिन वन विभाग की ओर से इसके समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. वन विभाग पौड़ी की ओर से बताया गया कि पोखड़ा ब्लॉक में गुलदार के आतंक को लेकर उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. अगर ऐसी कोई सूचना आती है तो क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाएगा.

पढ़ें: एम्स की ओपीडी में पहुंचे ढाई लाख मरीज, लाॅकडाउन के बावजूद जारी रखी गई अधिकांश सेवाएं

ग्रामीण दिनेश सुंदरियाल ने बताया कि उनके ब्लॉक में कुछ दिनों से गुलदार गांव के समीप आ रहा है. गुलदार कुछ लोगों पर हमला भी कर चुका है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी और वन विभाग से की. इसके बावजूद विभाग कोई हरकत में नहीं आया है. इस मामले पर डीएफओ पौड़ी केएस रावत ने बताया कि पोखड़ा ब्लॉक से उन्हें गुलदार के आतंक की कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. अगर ऐसी कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसके लिए क्षेत्र के रेंज अधिकारी को मौके पर भेजकर पिंजरा लगाने के निर्देश दिए जाएंगे.

पौड़ी: पोखड़ा ब्लॉक के लोग गुलदार के आतंक से डरे हुए हैं. कुछ दिनों से गुलदार गांव के समीप आ रहा है. इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से की गई है. ग्रामीणों द्वारा डीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है. उन्होंने डीएम से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

पौड़ी के पोखड़ा ब्लॉक में गुलदार का आतंक.

ग्रामीणों का कहना है कि पोखड़ा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में गुलदार की दहशत बढ़ने लगी है. गुलदार आबादी वाले क्षेत्रों में आने लगा है और लोगों पर हमला भी कर रहा है. लेकिन वन विभाग की ओर से इसके समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. वन विभाग पौड़ी की ओर से बताया गया कि पोखड़ा ब्लॉक में गुलदार के आतंक को लेकर उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. अगर ऐसी कोई सूचना आती है तो क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाएगा.

पढ़ें: एम्स की ओपीडी में पहुंचे ढाई लाख मरीज, लाॅकडाउन के बावजूद जारी रखी गई अधिकांश सेवाएं

ग्रामीण दिनेश सुंदरियाल ने बताया कि उनके ब्लॉक में कुछ दिनों से गुलदार गांव के समीप आ रहा है. गुलदार कुछ लोगों पर हमला भी कर चुका है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी और वन विभाग से की. इसके बावजूद विभाग कोई हरकत में नहीं आया है. इस मामले पर डीएफओ पौड़ी केएस रावत ने बताया कि पोखड़ा ब्लॉक से उन्हें गुलदार के आतंक की कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. अगर ऐसी कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसके लिए क्षेत्र के रेंज अधिकारी को मौके पर भेजकर पिंजरा लगाने के निर्देश दिए जाएंगे.

Last Updated : Jan 7, 2021, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.