पौड़ी: आने वाले दिनों में अगर सब कुछ ठीक रहा तो पौड़ी जिले में संयुक्त माउंटेन म्यूजियम और प्लेनेटोरियम निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा. यह उत्तराखंड में अपनी तरह का इकलौता म्यूजियम होगा. गौरतलब है कि इस योजना के लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सांसद निधि से धनराशि दी है.
पौड़ी में बनेगा तारामंडल संस्थान: पर्यटन हब के रूप में पौड़ी को विकसित करने की कवायद जारी है. इस कड़ी में पौड़ी में जा सकेगा. संयुक्त माउंटेन म्यूजियम और प्लेनेटोरियम निर्माण को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. आने वाले समय में आपको पौड़ी में तारामंडल संस्थान देखने को मिलेगा. जहां इससे एक ओर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं, खगोल विज्ञान में दिलचस्पी रखने वालों को तारामंडल से कई तकनीकी जानकारी भी मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ में नारायण पर्वत पर टूटा ग्लेशियर, वीडियो आया सामने
अनिल बलूनी ने सांसद निधि से दी धनराशि: पौड़ी डीएम डॉ. आशीष चौहान ने इसकी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कुछ समय पहले ही इस माउंटेन म्यूजियम को लेकर चर्चा की थी. उन्होंने पौड़ी में माउंटेन म्यूजियम व प्लेनेटोरियम को लेकर अपार संभावनाएं जताई हैं. अनिल बलूनी ने सांसद निधि से पौड़ी में संयुक्त माउंटेन म्यूजियम और प्लेनेटोरियम के निर्माण को हरी झंडी दे दी है. जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
30 करोड़ से बनेगा प्लेनेटोरियम: डीएम डॉ आशीष चौहान ने कहा कि पौड़ी में बनने जा रहा म्यूजियम और प्लेनेटोरियम की कुल लागत 30 करोड़ से भी अधिक हो सकती है. प्रथम चरण के लिए फिलहाल 4 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है. इस पूरी योजना के लिए अनिल बलूनी सांसद निधि और अन्य माध्यमों से भी धनराशि जुटाएंगे.
उत्तराखंड के लिए होगा पहला मौका: पौड़ी में संयुक्त माउंटेन म्यूजियम और प्लेनेटोरियम निर्माण होने के बाद यह राज्य का पहला संस्थान होगा, जहां खगोल के साथ ही भूगोल, इतिहास और संस्कृति से जुड़ी जानकारियों को एक ही स्थान पर प्राप्त किया जा सकेगा. डीएम डॉ चौहान की मानें तो इस योजना को लेकर जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.