कोटद्वार: नगर में एक रात में चोरों ने तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. चोरों ने रतनपुर सुखरौं में एक दुकान, कामरूप नगर से एक बाइक और नगर निगम की वाहनों की बैटरियों पर हाथ साफ कर दिया है. एक के बाद एक चोरी की इस घटनाओं ने कोटद्वार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिये हैं. बीती 22 अक्टूबर भी चोरों ने गोविंद नगर में एक चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. जिसमें चोर एक घर से दो मोबाइल, सोने की अंगूठी और 15 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए थे.
बता दें कि नगर क्षेत्र में बीते 10 दिनों में चोरों ने चार घटनाओं पर अंजाम दिया है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने कोटद्वार पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किये हैं. लोगों का आरोप है कि पुलिस की रात्रि गश्त न होने से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. ऐसे सोमवार रात को भी चोरों ने एक के बाद तीन जगहों पर वारदात को अंजाम दिया है.
पढ़ें- कोटद्वार से लगे घाड़ क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां में हुआ इजाफा, निष्क्रिय पुलिस
वहीं, इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार का कहना है कि पुलिस द्वारा पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा कर करते हुए माल भी बरामद किया गया है. ऐसे में इन चोरियों का भी जल्द खुलासा कर अपराधियों को पकड़ा जाएगा. साथ ही शहरी इलाकों में रात्रि गश्त भी बढ़ाई जाएगी.